Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बसपा युवा संवाद 5 अक्टूबर को : बुआजी के सपनों को साकार करेंगे ‘भतीजा’

बसपा युवा संवाद 5 अक्टूबर को : बुआजी के सपनों को साकार करेंगे ‘भतीजा’

By Shakti Prakash Shrivastva on September 28, 2021
0 240 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। एक अरसे से राजनीतिक वनवास की स्थिति में पहुँच चुकी बहुजन समाज पार्टी अब सिर्फ राजनीति के नाम पर राजनीति करते दिख रही है। उसकी सुप्रीमो मायावती को भी राजनीति में जिस तेवर के लिए जाना जाता है वो भी लंबे समय से नहीं देखने को मिल रहा है। ऐसे में जबकि उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। मायावती इस चुनाव में अपने भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को आगे करने जा रही हैं। राजनीति वनवास से बाहर आने के लिए मायावती आनंद के कंधे पर भरोसा कर इनके जरिये युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभिनव प्रयोग करने जा रही है। इसके तहत पार्टी प्रदेश में बसपा युवा संवाद नाम से कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम का आगाज 5 अक्टूबर को गाजीपुर से होगा। इस कार्यक्रम मे आनंद के साथ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र के पुत्र कपिल मिश्र भी होंगे।

इसी कार्यक्रम से बहुजन समाज पार्टी अपने निशान यूपी 2022 की शुरुआत भी करेगी। इन युवाओं की हाथों में कार्यक्रम की कमान सौंप बसपा सुप्रीमो चाहती है ये दोनों होनहार युवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को बसपा कार्यकाल की उपलब्धियों और अच्छे कार्यों से अवगत करायें। साथ ही पार्टी के साथ बड़ी तादाद में युवाओं की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसकी भी रूपरेखा बनाई जाये। ऐसा माना जा रहा है कि आकाश आनंद के दिल्ली से आने के बाद यूपी में सियासी सरगर्मी और बढ़ेगी। इस कार्यक्रम के अलावा भी कुछ नए कैंपेन की शुरुआत भी की जा सकती है। जिस तरह से मायावती अपने पार्टी की नीतियों में युवाओ को तवज्जो दे रही है ऐसा लगता है कि इस बार चुनाव में युवाओं को बड़ी संख्या में टिकट दिया जाएगा। सच्चाई ये है कि बसपा ने इस बार अपने सियासी दांव पेंच में बदलाव किया है। इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में युवाओं को तरजीह दी जाएगी। बसपा के लोगों का दावा है कि इस बार करीब 50 फीसदी टिकट युवाओं को दिए जाएंगे। इसी को लेकर बसपा युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। उनसे फीडबैक लिया जा रहा है। दावेदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। बूथों की जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर ही होगी। बसपा यूपी के साथ-साथ पंजाब समेत दूसरे राज्यों में भी अपना फोकस बनाए हुए हैं, जहां पर विधानसभा के चुनाव होने हैं। पंजाब में बसपा ने अकाली दल के साथ गठबंधन किया है। हालांकि, दिल्ली में रहने के बाद भी यूपी की सियासत पर आकाश आनंद बखूबी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में यूपी के युवाओं को दिल्ली बुलाकर उनसे संवाद कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में आकाश आनंद ने पांच-पांच युवाओं के समूह से मिलकर व्यक्तिगत बात की है। यूपी के सियासी समीकरणों, संभावनाओं और सुधारों पर उनसे लिखित रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सूत्रों की मानें तो यूपी में आकाश आनंद ने युवाओं की एक टीम भेजी है जो लगातार उनको रिपोर्ट कर रही है। पर्दे के पीछे से काम कर रही यह टीम यूपी में बसपा की परिस्थितियों को लेकर हर रोज रिपोर्ट दे रही है। हालांकि इस टीम को फिलहाल गुप्त रखा गया है, जिससे कि किसी की नजर ना पड़े।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *