Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार में ब्लैक फंगस से दो औऱ लोगों की मौत, 31 नये मरीज अस्पताल पहुंचे

बिहार में ब्लैक फंगस से दो औऱ लोगों की मौत, 31 नये मरीज अस्पताल पहुंचे

By Nikhil Pal on May 21, 2021
0 370 Views

पटना-बिहार में कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में ब्लैक फंगस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इसकी चपेट में आये मरीजों की जान भी जाने लगी है। बिहार में दो औऱ मरीजों की मौत ब्लैक फंगस के कारण हो गयी है। इससे पहले भी दो लोगों की मौत हुई थी। अब तक सूबे में चार लोगों की मौत इस आफत की चपेट में आने से हो गयी है। उधर केंद्र सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है।

ब्लैक फंगस पसार रहा पांव

बिहार में ब्लैक फंगस की चपेट में आकर दो औऱ मरीजों की मौत हो गयी है।इससे पहले दो औऱ मरीजों की मौत हो चुकी है।गुरूवार को पटना के दो बडे अस्पतालों में इलाज के लिए 31 मरीज पहुंचे। पटना के एम्स में गुरूवार को ब्लैक फंगस के शिकार बने 26 मरीज इलाज कराने पहुंचे। जांच के बाद इनमें से 7 मरीजों की हालत गंभीर पायी गयी। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।ब्लैक फंगस से मौत के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है।इसमें महामारी रोग अधिनियम के तहत इसे महामारी घोषित किया गया है।राज्यों को कहा गया है कि वे ब्लैक फंगस के सारे मामलों की जानकारी केंद्र सरकार को दें।कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में अगर असमान्य तरीके से नाक से पपडी, खून या काले रंग का पदार्थ निकलना शुरू हो तो सतर्क हो जायें। सिर औऱ आंखों में तेज दर्द होना, आंखों के पास सूजन होना, आंखों का लाल हो जाना, आंखें खोलने या बंद करने में कठिनाई होना, चेहरा सुन्न हो जाना या मुंह खोलने में परेशानी होना ब्लैक फंगस के लक्षण हो सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *