Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • दिल्ली / एन सी आर
  • Noida में कोरोना की सख्त पाबंदिया आज से : 1000 से अधिक केसेस वाला राज्य का पहला जिला बना

Noida में कोरोना की सख्त पाबंदिया आज से : 1000 से अधिक केसेस वाला राज्य का पहला जिला बना

By Shakti Prakash Shrivastva on January 6, 2022
0 403 Views

               नोएडा,(संवाददाता)प्रदेश में ओमिक्रॉन (Omicron) के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों में तेजी से हो रहे बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना के नए प्रोटोकाल की घोषणा की है। इसके तहत जिस जिले में कोरोना केसेस की संख्या 1000 से अधिक होगी वहाँ सख्त पाबंदिया लागू होंगी। इसके तहत अब नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां एक्टिव कोरोना के केसेस की संख्या 1000 से अधिक हो गयी है। लिहाजा आज यानि गुरुवार से नोएडा में कोविड का नया प्रोटोकाल लागू हो जाएगा। बुधवार को जिले में कोरोना के 510 नए मामले दर्ज किए गए। इन नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1110 हो गयी है। जिलाधिकारी एलवाई सुहास की मुताबिक हाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।  बुधवार को गौतमबुद्धनगर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। इसलिए यूपी सरकार द्वारा निर्धारित पाबंदी (एक हजार से अधिक सक्रिय मामले होने पर) गुरुवार से यहां लागू होगी। डीएम की मुताबिक रात का कर्फ्यू (Night Curfew) अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बजाय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा. सुहास ने बताया कि ‘मास्क नहीं तो खरीददारी नहीं’ नियम को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.’ बता दें कि राज्य के जिन जिलों में कोरोना के 1,000 एक्टिव केस हो जायेंगे वहां सिनेमा, जिम, स्पा,बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किए जाएंगे। जिले में कोरोना के नए ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। हालांकि यह मरीज अब स्वस्थ हो चुका है। इसके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अबतक कोविड-19 के 64,651 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 468 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिले में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि की गई, लेकिन मरीज अब संक्रमण मुक्त हो चुका है और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला मरीज हरियाणा की एक कंपनी में काम करता है और नोएडा सेक्टर 137 की सोसाइटी में रहता है। उनकी मुताबिक 21 दिसंबर को मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 28 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *