Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी विधानसभा चुनाव : फिर गंगा के शरण में बीजेपी, होंगे कई कार्यक्रम

यूपी विधानसभा चुनाव : फिर गंगा के शरण में बीजेपी, होंगे कई कार्यक्रम

By Shakti Prakash Shrivastva on August 17, 2021
0 273 Views

कानपुर, (संवाददाता)। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियों के तरकश से जन लुभावनी तीर निकलने शुरू हो गए हैं। इस बार बीजेपी जैसी पार्टी जनता के बीच अपनी योजनाओं और नीतियों को पहुंचाने के लिए एक बार फिर माँ गंगा को अपना माध्यम बना रही है। आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश के मुबारक मौके पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के साथ ही गंगा संरक्षण को आधार बना कर पार्टी ने कई कार्यक्रम बनाए है। इसे एक महीने तक चलाया जाएगा।

इस योजना का एक्शन प्लान स्टेट मिशन फार क्लीन गंगा (SMCG) ने तैयार किया है। जबकि इस पूरी कार्ययोजना की स्वीकृति नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) द्वारा दिया गया है। राज्य परियोजना के एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश कुमार पांडेय की मुताबिक गंगा बेसिन के सभी 28 जिलों को गंगा के प्रति लोगों को जागरुक करने और जोड़ने के लिए प्लान संबंधी पत्र भेजा जा चुका है। इसे 15 अगस्त से ही शुरू कर एक माह तक चलाना है। चाहे केंद्र सरकार के लिए लोकसभा का चुनाव हो या राज्य सरकार के लिए विधानसभा का बीजेपी के लिए गंगा एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है। गंगा को लेकर कानपुर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत करीब 150 साल पुराना गंगा में सबसे ज्यादा गंदगी गिराने वाला सीसामऊ नाला को नमामि गंगे के तहत ही टैप किया है। बीजेपी इस कार्य को अपनी चुनावी कैंपेन भी शामिल करती आई है। टैप होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद यहां पहुंचे थे और सीसामऊ नाले का निरीक्षण किया था। बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि देशवासियों के लिए गंगा मात्र एक नदी नहीं बल्कि आस्था का भी बड़ा केंद्र है। जागरुकता अभियान, रैली, पदयात्रा, संदेश रैली, नुक्कड़ नाटक, गंगा चौपाल और पब्लिक मीटिंग के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियां भी गिनाना चाहती है। इससे लाखों लोगों को सीधे जोड़ा जा सकता है। अभियानों में गंगा प्रहरी, गंगा दूत, गंगा मित्रों को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना में गंगा किनारे स्थित कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और मुरादाबाद गंगा किनारे स्थित हैं। कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में खासकर गंगा अर्थ प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कानपुर में बिठूर को 100 करोड़ रुपए से डेवलप किया जाएगा। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने और गंगा से रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत सफाई अभियान और श्रमदान, गंगा स्वच्छता संदेश रैली और पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक, गंगा चौपाल व पब्लिक मीटिंग, कल्चरल इवेंट्स, वेबीनार, इन्ट्रैक्टिव सेशन, कॉम्पिटीशन एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी, गंगा सौगंध और सिग्नेचर कैंपेन, एग्जिबिशन एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, गंगा क्विज, प्लांटेशन और पब्लिसिटी जैसे बिन्दुओ पर कार्य होंगे। जिन जिलों मे कार्यक्रम का आयोजन होना है उनमें कानपुर, अमरोहा, बदायूं, बलिया, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, कौशांबी, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, उन्नाव और वाराणसी प्रमुख हैं।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *