Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी पंचायत चुनाव : कई जिलों में छिटपुट हिंसा के बीच तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

यूपी पंचायत चुनाव : कई जिलों में छिटपुट हिंसा के बीच तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

By Nikhil Pal on April 26, 2021
0 275 Views

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। इन 20 जिलों में 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा।फिरोजाबाद के जसराना ब्लाक नगला परदमन में फर्जी वोट ड़ालने को लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग हुई। पोलिंग बूथ के अंदर पथराव, लाठी डंडे भी चले। यहां तक पोलिंग बूथ 132 का जंगला तोड़कर मत पेटिकाओं को लूटने की कोशिश हुई है। रायबरेली के लोरिकपुर में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। माखी में प्रधान प्रत्याशी के बेटे को मारने का मामला सामने आया है।

छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी

फिरोजाबाद के नगला प्रद्युम्न में मतदान के दौरान सुबह फायरिंग हुई और पथराव किया। पीठासीन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वाहन कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। कई राउंड फायर की सूचना पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।पीलीभीत में मतदाताओं को अपने अपने निजी वाहनों से मतदान स्थल तक ला रहे प्रत्याशियों पर एसडीएम व सीओ ने कड़ा चाबुक चलाया। दो अलग अलग क्षेत्रों में देानों ही अफसरों ने वाहनों को सीज कर दिया यही नहीं एनाउंस कर प्रत्याशियों को कड़ी चेतावनी दी ताकि उनकी दावेदारी को खारिज करने पर विचार न कर लिया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। इन जिलों में हैं चुनाव- फिरोजाबाद, कासगंज, हमीरपुर, फतेहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, शामली, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर।आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों के लिए 10,627 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों के लिए 89,188 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों के लिए 1,17,789 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों के लिए 1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *