Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बंगाल चुनाव:PM मोदी की ममता को हिदायत, ‘अब भ्रष्‍टाचार का खेला नहीं चलेगा दीदी’

बंगाल चुनाव:PM मोदी की ममता को हिदायत, ‘अब भ्रष्‍टाचार का खेला नहीं चलेगा दीदी’

By Nikhil Pal on March 21, 2021
0 322 Views

कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।पीएम मोदी नेय कहा कि ममता दीदी ने बंगाल के लोगों को दस साल तक धोखा दिया है और वह हार के डर से बौखला रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों का विकास होगा जिससे बंगाल में असर परिवर्तन होगा। पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने पिछले 10 वर्षों में केवल खोखली घोषणाएं की हैं, जिस काम का वह दावा करती हैं, वह कहां है? वह ‘खेले होबे’ कहती रहती हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के लोगों ने ‘खेला शेष होबे’ (खेल समाप्त हो जाएगा) का फैसला कर लिया है।

परिवर्तन की आहट से बौखला गई हैं दीदी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या क्या किया था। रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिलें इसके लिए पुलिस को लगाया था।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है। आपने अपना ये असली चेहरा दस साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती। ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीड़न ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि परिवर्तन की आहट से ममता दी घबरा गई हैं और यहां की परंपरा को अपमान कर रही हैं।पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं। तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं। मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं। आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है।असल परिवर्तन बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंचाए। असल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे। एक बार फिर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि असल परिवर्तन बंगाल में भाजपा लाकर दिखाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *