Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • गुजरात की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ , 165 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएं

गुजरात की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ , 165 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएं

By Nikhil Pal on May 17, 2021
0 298 Views

मुंबई(एजेंसी)-केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘तौकते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सुबह कई पेड़ जमीदोंज हो गए। चक्रवात के कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे एवं पेड़ उखड़ गए तथा लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है।

मुंबई में उड़ानों पर असर

मौसम विभाग के मुताबिक, इस अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट को आज 11 बजे से दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मोनोरेल को भी दिन भर के लिए बंद कर दिया है।वही गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है।आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं।गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है।साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। भारतीय वायु सेना ने कोलकाता से अहमदाबाद तक 167 कर्मियों और एनडीआरएफ के 16.5 टन भार के परिवहन के लिए दो सी-130जे और एक एएन-32 विमान की तैनाती की है।हालात से निपटने के लिए वायुसेना और नौसेना भी मुस्तैद हैं।मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है।18 मई की सुबह तक चक्रवात पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *