Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • विधानसभा चुनाव:बंगाल में शाम 6 बजे तक 80 फीसदी,असम में 72.14 फीसदी हुआ मतदान

विधानसभा चुनाव:बंगाल में शाम 6 बजे तक 80 फीसदी,असम में 72.14 फीसदी हुआ मतदान

By Nikhil Pal on March 27, 2021
0 272 Views

कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों और असम की 47 सीटों के लिएशनिवार को मतदान हुआ। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई है और शाम 6.30 बजे तक जारी रही।बंगाल में शाम छह बजे तक 79.79 फीसदी मतदान हो चुका है, जबकि असम में 72.14 फीसदी वोटिंग हुई है।इस चरण में बंगाल में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण की अधिकतर सीटें एक समय नक्सलवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र में पड़ती हैं। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए । चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया था।

छिटपुट हिंसा के बीच हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच, कई मतदान केंद्रों से हिंसक झड़पों की खबरें भी आती रही। वहीं भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कांठी के सबजपुर में हमला हुआ। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हमले के वक्त सौमेंदु अधिकारी कार में मौजूद नहीं थे।सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु की कार पर हुए हमले के लिए उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।सौमेंदु की कार पर हुए हमले में कार चालक घायल हो गया। सुवेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधकारी ने अपने भाई की कार पर हमले के लिए टीएमसी के एक नेता पर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया, मुझे जानकारी मिली है कि टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष ने सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला कराया है। कार चालक की भी पिटाई की है, चालक घायल हो गया । कार पर हुए हमले की सूचना पुलिस को दे दी गयी। सौमेंदु अधिकारी ने बताया कि तीन केंद्रों पर धांधली की खबर मिली थी, जिसके बाद वे मतदान केंद्र पहुंचे थे। जब वे अंदर बातचीत कर रहे थे, तभी राम गोविंद दास की शह पर कुछ लोगों ने उनकी कार को निशाना बनाया। बता दें कि राज्य के पांच जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था। कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *