Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई तीव्रता

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई तीव्रता

By Nikhil Pal on March 29, 2021
0 276 Views

पोर्ट ब्लेयर(एजेंसी)- अंडमान और निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar islands) के पास सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।अभी तक इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इस महीने भारत की अलग-अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 25 मार्च को केंद्र शासित राज्य लद्दाख की राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी।

भूकंप से कैसे करें बचाव

बता दें कि इसके पहले 21 मार्च को नगालैंड के मोकोकचुंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही थी। भूकंप का केंद्र मोकोचुंग के पूर्व में 77 किमी की दूरी पर पर था। रिक्टर पैमाने पर आमतौर पर 5 तक की तीव्रता वाले भूकंप खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन यह क्षेत्र की संरचना पर निर्भर करता है। यदि भूकंप का केंद्र नदी का तट पर हो और वहां भूकंपरोधी तकनीक के बगैर ऊंची इमारतें बनी हों तो 5 की तीव्रता वाला भूकंप भी खतरनाक हो सकता है। यदि रिक्टर पैमाने पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।भूकंप आने पर अपने सिर को किसी भी चीज से ढक लें। कुछ नहीं है तो अपने हाथ से ही सिर को ढके ताकि गंभीर चोट न आए।निचले फ्लोर पर हैं तो सिर को ढककर बाहर मैदान में आए।अगर ऊंची इमारतों में हैं तो सुरक्षित स्थान जैसे कोने, चौखट, या किसी मजबूत मेज या तख्त के नीचे सिर को ढकते हुए वहां पहुंचे और झटकों के रुकने का इंतजार करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *