Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

उत्तर प्रदेश में पीपीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी, 66 के बाद अब 125 का ट्रांसफर

By Nikhil Pal on March 23, 2021
0 273 Views

लखनऊ-यूपी में बड़ी संख्या में पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। सोमवार को 56 के बाद मंगलवार को 125 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया है। इनमें बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर पद से डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत अधिकारी भी शामिल हैं।प्रदेश सरकार ने रविवार को दस एडिशनल एसपी का तबादला किया था, जबकि सोमवार को 56 डिप्टी एसपी को ट्रांसफर किया गया। इसी क्रम में आज 125 डिप्टी एसपी को एक से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।

पंचायत चुनाव को लेकर तबादला

प्रदेश सरकार की योजना पंचायत चुनाव के साथ ही होली तथा अन्य पर्व पर कानून-व्यवस्था को बेहद मुस्तैद रखने की है।शासन ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर 125 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनकी नई तैनाती के साथ सूची भी जारी कर दी गई है।अब इन अधिकारियों को तबादला वाले स्थान पर जाकर शीघ्र ही अपनी आमद करानी होगी।होली के साथ ही रमजान तथा पंचायत चुनाव को लेकर सरकार की प्राथमिकता सुरक्षा व्यवस्था को बेहद चौकस रखने के साथ अपराध पर लगाम लगाने की है।रमेश तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ, दिनेश कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक आगरा, प्रशांत सिंह को पुलिस उपाधीक्षक आगरा, विजय राज सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ तथा दद्दन प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *