Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • गोरखपुर में महामहिम ने किया राज्य के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास

गोरखपुर में महामहिम ने किया राज्य के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास

By Shakti Prakash Shrivastva on August 28, 2021
0 323 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)। पूर्वाञ्चल वासियों के लिए खास खबर है कि गोरखपुर में प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। शहर से लगभग 23 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में भटहट ब्लाक के पिपरी, तरकुलहा में बनने वाले इस विश्वविद्यालय के शिलान्यास पूजन में महामहिम के साथ देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविद, पुत्री स्वाती कोविद, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश काबीना के कई मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यह विश्वविद्यालय 36 महीने में बनकर तैयार होगा। यह विश्वविद्यालय प्रदेश के सभी आयुष विद्यालयों,होम्योपैथिक कालेज के शैक्षिक सत्र को एकरूपता प्रदान करेगा। इस विश्वविद्यालय की लागत 299.87 करोड़ रुपये है। शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए महामहिम ने कहा कि शरीर ही सभी संकल्पों को पूरा करने का प्रथम माध्यम है। आप स्वस्थ रहे,निरोगी रहे, इसके लिए ही इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। उन्होने योग साधना से जुड़े गुरु गोरक्षनाथ के तमाम श्लोकों का जिक्र करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नित्य योग साधना करना ही पर्याप्त है। अपने सम्बोधन में महामहिम ने लगातार बिगड़ रहे मौसम का भी जिक्र किया। महामहिम के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे कार्यक्रम स्थल सहित यात्रा मार्ग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पूरे शहर की यातायात व्यवस्था बदला गया था। सुरक्षा की इतनी चाक-चौबन्द व्यवस्था थी कि परिंदा भी पर न मार सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *