Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी की राजनीति : करवट लेता ब्यूरोक्रेट से राजनेता बने ए. के. शर्मा का दांव

यूपी की राजनीति : करवट लेता ब्यूरोक्रेट से राजनेता बने ए. के. शर्मा का दांव

By Shakti Prakash Shrivastva on May 25, 2021
1 470 Views

लखनऊ,(शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है लेकिन अपने शुरुआती दौर में लगभग फेल हो चुके ब्यूरोक्रेट से राजनेता बने ए के शर्मा का दांव उनके मन मुताबिक दिशा में करवट लेते जरूर नजर आ रहा है।

कुछ महीनों पहले गुजरात कैडर के आई ए एस और दिल्ली के प्रधानमंत्री कार्यालय में खासा रसूख रखने वाले अधिकारी ए के शर्मा ने नौकरी से अवकाश लेते हुए जिस तरह उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की सदस्यता हासिल की थी। उसे देख हर राजनीतिक विश्लेषक ने यह कहा कि इनकी भूमिका प्रदेश की सियासत में अहम होने जा रही है। मीडिया ने तो उन्हे उप मुख्यमंत्री का पद तक दे डाला। उस समय तर्क ये दिया गया कि योगी मंत्रिमंडल के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति पद देते हुए उनकी जगह ए के शर्मा को दी जाएगी। लेकिन समय के साथ राजनीति की अच्छी समझ हासिल कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात ऐसा नहीं होने दिया। कुछ दिन बहस-मुबाहसे के बाद श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रुख किया। अपनी प्रशासनिक दक्षता के चलते वहाँ विकास कार्यों की बखूबी समीक्षा कर उन्होने न केवल बेहतर कार्य प्रणाली विकसित की बल्कि विकसोन्मुख परिणाम भी दिखाये। इसी दौरान जब कोविड की दूसरी लहर में पंचायत चुनाव के चलते प्रदेश की सरकारी व्यवस्था हिचकोले खा रही थी श्री शर्मा ने वाराणसी और आस-पास के इलाकों में व्यवस्था नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया। इसकी प्रधानमंत्री तक ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। शनिवार से प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर अचानक चढ़ने लगा। पहले शर्मा ने दिल्ली से लखनऊ पहुँच शनिवार अल सुबह मुख्यमंत्री से उनके आवास पर लंबी मुलाक़ात की। इससे उनको लेकर कयासबाजी होने लगी। कहा जा रहा है कि कोविड के पहले और दूसरे लहर में जान गंवा चुके मंत्रियो के स्थान रिक्त होने से मंत्रिमंडल का विस्तार अब अपेक्षित है। और इस विस्तार में ही श्री शर्मा की पदस्थापना हो जाएगी। इसी बीच जिस तरह अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ पहुंचे हैं, उसने चल रही सियासी हलचलों को आधार दे दिया है। माना जा रहा है कि इस बार श्री शर्मा को उनका मुकाम मिल जाएगा। बाकी जब तक जो मिलना है वो मिल न जाये कुछ भी कहना ठीक नहीं है क्यूंकी ये राजनीति है। राजनीति में कुछ भी संभव है।

 

1 Comment
Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *