Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • अब कानपुर में लग्जरी गाड़ियों के शौकीनों का पसंदीदा पेट्रोल ‘आक्टेन-100’ : मंहगा है लेकिन फायदेमंद भी

अब कानपुर में लग्जरी गाड़ियों के शौकीनों का पसंदीदा पेट्रोल ‘आक्टेन-100’ : मंहगा है लेकिन फायदेमंद भी

By Shakti Prakash Shrivastva on July 6, 2021
0 320 Views

कानपुर, (संवाददाता)मंहगाई के इस मौजूदा दौर में भी ऐसे शौकीन है जिनके लिए फायदेमंद उत्पादों के लिए कीमत मायने नही रखती। उदाहरण के लिए जहां पेट्रोल की 100 रुपये तक पहुंची कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं कानपुर में 145 रुपए प्रति लीटर कीमत वाली ऑक्टेन-100 पेट्रोल बिक रही है। गाड़ी के रख-रखाव, एवरेज और पिकअप अच्छा होने की वजह से लग्जरी गाड़ियों के शौकीन इस मंहगे पेट्रोल को पसंद कर रहे हैं। 16 हजार लीटर की पहली खेप कानपुर पहुंच चुकी है। इसे चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ही बेचा जाएगा।

कानपुर के हर्ष नगर स्थित पेट्रोल पंप पर इंडियन ऑयल ने इस ऑक्टेन-100 पेट्रोल की बिक्री शुरू की है। पेट्रोल पंप ओनर इंदर पोद्दार ने बताया कि बाट-माप विभाग मशीन का कैलिब्रेशन कर रहा है, इसके चलते लोगों को जल्द ही पेट्रोल मिलना शुरू होगा। बता दें कि जर्मनी, यूएसए समेत 6 देशों में इसका प्रयोग किया जा रहा है। यूपी में नोएडा और आगरा के बाद इसकी बिक्री कानपुर में शुरू की जा रही है। ऑक्टेन-100 पेट्रोल की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पूरी तरह शुद्ध होता है। ये अल्ट्रा मार्डन और अल्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट है। इसका मानक बीएस-6 होने से पॉल्यूशन फैलने का भी कोई डर नहीं होता है। इसका प्रोडक्शन मथुरा रिफाइनरी में किया जा रहा है। आमतौर पर नार्मल पेट्रोल की ऑक्टेन नंबर 87 से 89 के बीच होती है, वही प्रीमियम पेट्रोल की ऑक्टेन नंबर 91 से 93 के बीच रहती हैं। ऑक्टेन नंबर ज्यादा होने के कारण ही इसकी कीमत में 3 से 5 रुपए तक का अंतर होता है। लेकिन ऑक्टेन-100 पेट्रोल में ऑक्टेन नंबर की मात्रा 100 है। इसलिए इसकी कीमत भी सबसे ज्यादा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *