Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार के सीएम नीतीश ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, डिप्टी सीएम रेणु व तारकिशोर ने भी लगवाया टीका

बिहार के सीएम नीतीश ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, डिप्टी सीएम रेणु व तारकिशोर ने भी लगवाया टीका

By Nikhil Pal on April 15, 2021
0 318 Views

पटना-इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व तारकिशोर प्रसाद के साथ वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके बाद आइजीआइएमएस के इमरजेंसी स्थित बने कोविड डेडिकेटेड आइसीयू (Covid Dedicated ICU) का शुभारंभ भी उनके हाथों होना है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि लोग कोरोना की जांच कराएं और जो पैमाने पर फिट बैठते हैं वे वैक्‍सीन भी जरूर लगवाएं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की स्थिति पर सरकार की नजर है। इसको लेकर 17 अप्रैल को राज्‍यपाल की अध्‍यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

भर्ती किए जाएंगे कोविड के गंभीर मरीज

संस्थान में कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीज भर्ती होंगे। यह वैसे मरीज होंगे, जिन्हें बेड के अभाव में पीएमसीएच, एनएमसीएच एवं एम्स से रेफर किया गया होगा। ये सभी अति गंभीर श्रेणी के मरीज होंगे। इसके लिए आइजीआइएमएस प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। गंभीर मरीजों की भर्ती के लिए यहां 30 आइसीयू एवं 15 एचडीयू सुरक्षित किए जा रहे हैं। इन बेडों पर केवल कोविड के गंभीर मरीज ही भर्ती रहेंगे।कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। बुधवार को जिला प्रशासन ने कोरोना केयर के लिए कुर्जी सहित 14 और निजी अस्पतालों को अधिसूचित किया है। अब पटना जिले में कुल 47 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 985 बेड का प्रबंध कर दिया गया है।

निजी अस्पतालों की सूची

1. श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारीशरीफ।

2. आनंदिता हॉस्पिटल, राजेन्द्र नगर, पटना।

3. एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद।

4. आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां।

5. सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी आशियाना नगर।

6. पाव व्यू हॉस्पिटल, आंबेडकर पथ पटना।

7. मनोकामनी सीसी एंड ई हॉस्पिटल बिग्रहपुर।

8. श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग।

9. सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा पटना।

10. सन हॉस्पिटल, कंकड़बाग मेन रोड।

11. कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल।

12. तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बैंक रोड, पटना।

13. एसआर हॉस्पिटल, राजापुर।

14. सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *