Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बंगाल चुनाव: TMC ने घेरा तो स्वपन दासगुप्ता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, BJP के टिकट पर लडे़ंगे चुनाव

बंगाल चुनाव: TMC ने घेरा तो स्वपन दासगुप्ता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, BJP के टिकट पर लडे़ंगे चुनाव

By Nikhil Pal on March 16, 2021
0 262 Views

कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तारकेश्वर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऐसा विपक्षी पार्टियों की ओर से जताए गए विरोध के बाद किया। दरअसल, स्वपन दासगुप्ता बीजेपी की ओर से राज्यसभा के नामित सदस्य भी हैं। टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही स्वपन दासगुप्ता की उम्मीदवारी के विरोध में आ गए थे। टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही अब चाहती थीं कि दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता को खत्म कर दिया जाए। इस संबंध में राज्यसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने सभापति वेंकैया नायडू ने स्पष्टीकरण मांगा। राज्यसभा सभापति को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस के चीफ व्हिप जयराम रमेश ने यह बताया कि दासगुप्ता ने चुनाव लड़ने से पहले न तो सदन से इस्तीफा दिया है और न ही उन्होंने कोई और पार्टी ही ज्वाइन की है।

राज्यसभा में 2016 में मनोनीत हुए थे स्वपन दासगुप्ता

पत्रकार से नेता बने स्वपन दासगुप्ता को राज्यसभा के लिए साल 2016 में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया गया था।टीएमसी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर स्वपन दास गुप्ता ने कहा था कि नियमों के बारें में मुझे पता है। अगर ये सवाल मेरे नॉमिनेशन के बाद उठाए गए होते तो इसमें बोलने के लिए कुछ होता। अभी जब मैंने नामांकन नहीं भरा है तो मुझे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी नियमों का पालन करते हुए ही नामांकन भरा जाएगा।बताते चलें कि रविवार को बीजेपी की तरफ से कुछ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। जिसमें राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता का भी नाम शामिल था। सांसद लॉकेट चटर्जी को चुरचुरा से, अंजना बासु को सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी को डोमजुर से पायल सरकार को बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया था।बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 294 सीटों वाले विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है। चुनाव परिणाम 2 मई को जारी किए जाएंगे। इस बार के चुनाव में बीजेपी, टीएमसी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2016 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर सफलता मिली थी, वहीं कांग्रेस को 44 लेफ्ट को 26 सीटों पर जीत मिली थी। भारतीय जनता पार्टी को उस चुनाव में महज तीन सीटों पर कामयाबी मिली थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *