Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन कार्य पूरा, नाम वापसी सात को

By Nikhil Pal on April 5, 2021
0 351 Views

लखनऊ-यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए 18 जिलों में नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य रविवार को पूरा हो गया। ग्राम प्रधान पदों के अलावा ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के लिए पर्चे रविवार को सायं पांच बजे तक भरे गए। प्रथम चरण के कुल 2,21,464 पदों केे लिए 3,10,000 नामांकन पत्र देर शाम तक दर्ज हो सके है। जिलों से मिल रहीं सूचनाएं आयोग द्वारा एकत्रित करने का काम जारी है, इसलिए दाखिल नामांकन पत्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। आगामी 15 अप्रैल को 18 जिलों में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र जमा कराने का काम शनिवार व रविवार को हुआ। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार व मंगलवार को होगी।

आज से नामांकन पत्रों की जांच शुरू

प्रत्याशी अपना नाम सात अप्रैल अपराह्न तीन बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके तुरंत बाद सात अप्रैल को ही चुनाव चिह्न भी आंवटित कर दिए जाएंगे। जिन जिलों में नामांकन प्रक्रिया रविवार को पूरी हो चुकी है। उसमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोइ, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही जिला शामिल हैं।आगामी 19 अप्रैल को प्रात: सात से सायं छह बजे तक 20 जिलों में द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए नामांकनपत्र जमा कराने का कार्य सात व आठ अप्रैल होगा। जिन जिलों में नामांकनकार्य आरंभ होगा उसमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ शामिल हैं।जिला पंचायत सदस्य के कुल 24 पदों के लिए हाथरस में 322 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। रविवार को 184 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शनिवार को 138 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। बसपा के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री व विधायक रामवीर उपाध्याय के परिवार की जेठानी-दोरानी आमने -सामने चुनाव लड़ेंगी। रामवीर की पत्नी व फतेहपुर सीकरी की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय और रामवीर के छोटे पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय की पत्नी रितु उपाध्याय आमने सामने हैं। दोनों ने वार्ड नंबर 14 से नामांकन दाखिल पत्र किए हैं। रव‍िवार को हर नामांकन केंद्र पर भारी भीड़ के बीच पर सुरक्षा और कोविड-19 के मानकों को पूरा करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एडीएम तथा एसडीएम कोर्ट में कई नामांकन काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को प्रवेश दिया गया। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नामांकन परिसर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग इस बार पंचायत चुनाव चार चरण में करा रहा है। पहले चरण में आगरा, गोरखपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, अयोध्या, रामपुर, बरेली, हाथरस, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, जौनपुर और भदोही में मतदान 15 अप्रैल को होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *