Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

शेमफुल बयान से निशाने पर सैम !

By Shakti Prakash Shrivastva on May 10, 2024
0 111 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

कांग्रेस पार्टी की अंतर्राष्ट्रीय इकाई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने एक बयान से कांग्रेस के लिए शेमफुल स्थिति पैदा कर दी है। वो भी ऐसे समय में जब कांग्रेस के सामने चुनावी मुद्दा तलाशने में माहिर भारतीय जनता पार्टी  जैसी पार्टी हो। हुआ भी अनुमान के मुताबिक ही सैम के बयान को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा समेत सभी बड़े नेताओं ने हाथों-हाथ लिया। इन नेताओं ने तमाम तरह के प्रश्नों के चलते आइएनडीआइए गठबंधन के नेताओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बेजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और निवर्तमान सांसद रावशंकर प्रसाद ने तो सवाल उठा दिया है कि क्या दक्षिण के नारायण गुरु या के. करुणानिधि अफ्रीकी थे? क्या गुजरात में जन्म लेने वाले महात्मा गांधी अरबी थे? हालांकि इन सभी आरोपों-प्रत्यारोपों पर कांग्रेस पार्टी ने सैम के बयान से अधिकृत तौर पर अपना पल्ला झाड लिया है।

यहाँ यह प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर सैम पित्रोदा ने ऐसा क्या कह दिया जिसका अर्थ भाजपाई इतना होहल्ला मचा कर ढूंढ रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों सैम ने कहा था कि हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब देश के लोगों के जैसे, उत्तर भारत के लोगो गोरों के जैसे और दक्षिण भारतीय के लोगों अफ्रीकी जैसे दिखते हैं। हालांकि, इससे फर्क नहीं पड़ता, हम भाई-बहन हैं। भारत के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों के रीति रिवाज, खान-पान अलग-अलग हैं। लेकिन भारत के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। बस सैम का इतना कहना ही इस चुनावी मौसम में सियासी दलों खासकर बीजेपी के लिए चुनावी साध्य बन गया। बीजेपी इसे चुनाव के शेष चरणों तक ऐसे ही गर्माए रखना चाहती है। इस क्रम में ही गुरुवार को दिल्ली में काँग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपाई नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।  हालांकि कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट तौर पर सैम के इस बयान से अपनी असहमति जताई है। इतना ही नहीं सैम को इंडियन ओवरसीज काँग्रेस के अध्यक्ष पद से भी मुक्त भी कर दिया गया है। फिर भी सैम पित्रोदा की इस नस्लीय टिप्पणी से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद इतना आहत हैं कि उन्होंने काँग्रेस पर प्रश्नों की झड़ी लगा दी। उन्होंने पूछा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? सैम पित्रोदा ने भारत को शर्मसार किया और ये चुप हैं। बस, आपने इस्तीफा लिया। क्या आपने उनकी निंदा भी की? पित्रोदा का बयान गैर जिम्मेदाराना है। ये भारत का अपमान है। इस तरह के भारत को बदनाम करने वाली टिप्पणी पर नेताओं का मौन रहना पूरे देश की बेचैन करने वाला है।

ऐसा नहीं कि सैम पित्रोदा के कथित नस्लीय टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर ही नहीं बिफरे बल्कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जमकर भड़के। कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए नड़ड़ा ने कहा कि कांग्रेस के समय में धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर राजनीति होती थी। तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। अलग-अलग धर्मों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने की राजनीति होती थी। अब सैम पित्रौदा ने देश के लोगों को चमड़ी के आधार पर भी विभाजित करने का फैसला किया है। सैम के इस बयान से देश शर्मसार हो रहा है और सोनिया, राहुल, प्रियंका सभी चुप हैं। इस तरह की बातों के माध्यम से बीजेपी चाहती है कि देश की भोली भाली जनता को गुमराह रखा जाए। इसके अलावा बीजेपी की हर संभव कोशिश है कि देश में चल रहे मतदान प्रक्रिया में इस स्थिति का बीजेपी के पक्ष में फायदा लिया जा सके। लेकिन इसका फायदा बीजेपी को कितना मिला है इसका खुलासा 4 जून को मतगणना में ही हो सकेगा। फिलहाल इतना तो कहा ही जा सकता है कि सैम के इस शैंमफुल बयान से काँग्रेस को तो सियासी माहौल में शर्मशार होना ही पद रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *