Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी पंचायत चुनाव से पहले सरकार की तैयारी तेज, 66 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर

By Nikhil Pal on March 22, 2021
0 277 Views

लखनऊ-यूपी में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले चल रहे हैं। दो दिन में 66 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सोमवार को जारी तबादलों की सूची में 56 डिप्टी एसपी का कार्यक्षेत्र बदला गया है। दो दिन में बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।सोमवार सुबह 56 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया। इससे पहले शासन ने रविवार रात को दस अपर पुलिस अधीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला गया था।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ये तबादले किए गए हैं।

पंचायत चुनाव से पहले तबादले

तबादला सूची: विक्रमाजीत सिंह डीएसपी बलिया, उमाशंकर उत्तम डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर, ब्रजमोहन गिरी डीएसपी आगरा, अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही, साधुराम डीएसपी इटावा, अनिल कुमार डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ सेक्टर, शिव प्रताप सिंह डीएसपी अलीगढ़, नागेंद्र यादव सहायक सेनानायक 36 वीं पीएसी वाराणसी, राजकुमार मिश्रा डीएसपी बरेली, वीरेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी सेक्टर, अजय कुमार सिंह डीएसपी गोरखपुर, देवेंद्र कुमार फस्र्ट सहायक सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद, सुनील दत्त दुबे डीएसपी महाराजगंज, ब्रह्मपाल सिंह द्वितीय सहायक सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद अरविंद कुमार डीएसपी शाहजहांपुर, अशोक कुमार सिंह पंचम सहायक सेनानायक 36वीं पीएसी वाराणसी, राकेश सिंह डीएसपी संभल, अशोक कुमार पांडे सहायक सेनानायक 30 वीं पीएसी गोंडा, ओंकार नाथ शर्मा डीएसपी रामपुर, अजय कुमार चतुर्थ सहायक सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा, सुनील कुमार त्यागी डीएसपी एटा, प्रभात कुमार वर्मा मंडल अधिकारी अलीगढ़, वैद्यनाथ प्रसाद डीएसपी बरेली, महेश चंद्र गौतम डीएसपी मुरादाबाद, रामशरण सिंह सहायक सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर, परशुराम सिंह डीएसपी कानपुर देहात, उम्र दराज खान सहायक सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर, अजय कुमार डीएसपी बरेली, ओम प्रकाश आर्य सहायक सेनानायक 45वीं पीएसी अलीगढ़, नेत्रपाल सिंह डीएसपी मथुरा, सतीश कुमार सहायक सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद,, संजीव कुमार सिंह डीएसपी रामपुर, उत्तम सिंह सहायक सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़, सुनील दत्त डीएसपी पीलीभीत तथा विजय आनंद शाही डीएसपी गाजीपुर। शासन ने रविवार देर रात 10 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से एएसपी/स्टाफ अफसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन स्थानांतरित अरुण कुमार दीक्षित का तबादला रद करते हुए उन्हें 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ का उप सेनानायक बनाया गया है। उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के पद पर तैनात चंद्र प्रकाश शुक्ला को एएसपी/स्टाफ अफसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बनाया गया है। इसके साथ अवनीश कुमार मिश्रा को अंबेडकरनगर से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, संजय राय को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से अंबेडकरनगर, रवींद्र कुमार सिंह को बस्ती से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ तथा दीपेंद्र नाथ चौधरी को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से बस्ती भेजा गया है।विजय कुमार त्रिपाठी को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से उप सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर रहे पुत्तू राम को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है। राजधारी चौरसिया को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से गाजीपुर भेजा गया है। एएसपी ग्रामीण गाजीपुर रहे अनिल कुमार झा को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबद्ध किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *