Responsive Menu
Add more content here...
June 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • महाराष्ट्र
  • मुफ्त में लगेगा 21 जून से कोरोना वैक्सीन, केंद्र सरकार खर्च करेगी 450 अरब रुपये

मुफ्त में लगेगा 21 जून से कोरोना वैक्सीन, केंद्र सरकार खर्च करेगी 450 अरब रुपये

By Shakti Prakash Shrivastva on June 8, 2021
0 498 Views

यी दिल्ली, (एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कोरोना जैसी बीमारी से बचाव के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाने का अहम ऐलान किया है। प्रधानमंत्री की मुताबिक देश के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उनको 21 जून से कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। इस मद में अपने बजट में केंद्र सरकार ने लगभग 450 अरब रुपया खर्चने का प्रावधान किया है।

वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदेगी और फिर इसे राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। प्रधानमंत्री की मुताबिक इस साल 16 जनवरी से शुरू होकर अप्रैल महीने के अंत तक चला वैक्सीनेशन कार्यक्रम मुख्यत: केंद्र सरकार की देखरेख में ही चला। सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने के मार्ग पर देश आगे बढ़ रहा था। देश के नागरिक भी, अनुशासन का पालन करते हुए, अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवा रहे थे। स्थितियों की समीक्षा करते हुए बाद में यह निर्णय़ लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी। इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी। केंद्र सरकार कोरोना रोधी टीके पर इस वित्त वर्ष में 450 अरब रुपये खर्च कर सकती है। यह धनराशि बजट में घोषित रकम से करीब 100 अरब रुपये ज्यादा होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *