Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योगी का ‘मास्टर प्लान’!

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योगी का ‘मास्टर प्लान’!

By Shakti Prakash Shrivastva on June 28, 2021
0 322 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। टेस्ट-ट्रेस और ट्रीट के फार्मूले पर कोरोना के दूसरे लहर को नियंत्रित करने में कामयाब रही योगी सरकार ने अब कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने लिए एक मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनित के साथ-साथ एडवांस लाइफ सपोर्ट की सेवाएँ और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएँ ली जाएंगी।  विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के तीसरी लहर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस बच्चों के लिए खासा खतरनाक हो सकता है। इसलिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को इस वायरस से बचाने के लिए 108 और 102 नंबर वाली एम्बुलेंस सेवाओं को प्रशिक्षित स्टाफ के साथ लगाने का निर्देश दिया है।

ये प्रशिक्षित स्टाफ न केवल बच्चों को आवश्यक मेडिकल हेल्प देंगे बल्कि उनके माता-पिता से संवेदनशील व्यवहार भी करेंगे। एम्बुलेंस बच्चों के उपचार के लिये आवश्यक जीवनरक्षक उपकरणों से लैस होंगे जिससे उनको अस्पताल तक पहुंचाने और इलाज दिलाने तक प्राथमिक उपचार दिया जा सके।  राज्य में सभी 3011 पीएचसी, 855 सीएचसी और 592 शहरी पीएचसी को एलर्ट कर दिया गया है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मेडिकल किट भी पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान को भी गति दी गई है। अन्य प्रदेशों के मुकाबले 3 करोड़ से अधिक टीकाकरण डोज देने वाला यूपी पहला प्रदेश बन गया है। सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के भी निर्देश दिये हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस की टीम एक्टिव कर दी गयी है। एम्बुलेंस में 24 घंटे इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशयन (ईएमटी) और पायलट की 23 हजार से अधिक लोगों की टीम दिन-रात काम में जुटी हैं। प्रदेश में यूपी में 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) की 137 एम्बुलेंस कोविड ड्यूटी में लगाई गई थीं। 108 टोलफ्री नम्बर को भी क्रियाशील किया गया है। यूपी के 53 जिलों में कार्य कर रहीं 170 नेशनल मोबाईल मेडिकल यूनिट (एनएमएमयू) को भी एलर्ट किया गया है। इस यूनिट में एक वरीष्ठ चिकित्सक के साथ एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन और एक स्टॉफ नर्स हर समय मौजूद रहती हैं। इनमे मौजूद जीवन रक्षक उपकरणों में नेब्यूलॉईजर, इलेक्ट्रिक नीडिलडिस्ट्रायर, ईसीजी मशीन, एम्बू बैग, सेमी आटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनेलाईज़र, आटोस्कोप, टोनोमीटर, ग्लूकोमीटर, स्टेलाइज़र, व्यू बॉक्स, ड्रेसिंग ड्रम, आपथेल्मोस्कोप, सेंट्रीफ्यूज मशीन, लेरिंजोस्कोप, माइक्रो टाइपिंगसेंट्रीफ्यूज, हीमोग्लोबिन मीटर आदि प्रमुख हैं। कोरोना की एंटीजन जांच किट और  इंफ्रारेड थर्मामीटर भी रहता हे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *