Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • गोरखपुर : विश्वस्तरीय होगी खोराबार आवासीय योजना, सभी सुविधाओं सहित अद्भुत मेडिसिटी भी

गोरखपुर : विश्वस्तरीय होगी खोराबार आवासीय योजना, सभी सुविधाओं सहित अद्भुत मेडिसिटी भी

By Shakti Prakash Shrivastva on November 5, 2022
0 224 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव की आवाज में रिपोर्ट सुनने के लिए आडियो बटन पर क्लिक करें।

पूर्वाञ्चलनामा न्यूज, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगभग तीन दशक से सूबे की आबो-हवा और संस्कृति की नब्ज नजदीक से जानने-समझने का अवसर मिला। पहले नाथ संप्रदाय के प्रतिष्ठित गोरक्षपीठ से जुड़कर और फिर बतौर सांसद राजनीतिक जीवन अपना कर। इस अनुभव का भरपूर फायदा आज उन्हे मुख्यमंत्री बनने पर मिल रहा है। इसके नाते ही सूबे के हर हिस्से में आज सही मायने में चतुर्दिक विकास हो रहा है। आम-अवाम कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे मामलों में खासा राहत महसूस कर रही है। रोटी-रोजगार के साथ-साथ पूरे प्रदेश में नागरिकों के आवासीय समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सरकार अपनी नीतियों के तहत तरह-तरह के आवासीय योजनाए चला रही है। इस क्रम में ही अब मुख्यमंत्री की कर्मस्थली गोरखपुर में 175 एकड़ क्षेत्रफल में फैली विश्वस्तरीय आवासीय योजना की शुरुआत होने जा रही है। पीपीपी माडल पर बनने वाले इस टाउनशिप योजना में हर तबके के लोगों की आवश्यकता के लिहाज से फ्लैट, भूखंड व सुविधाएं मिलेंगी। इसमें एक मेडिसिटी भी होगी। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बाकायदा ईओआई (एक्स्प्रेशन आफ इन्टरेस्ट) जारी कर दिया है। इच्छुक फ़र्में 24 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं।
प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह की मुताबिक यह आवासीय योजना खोराबार क्षेत्र में लगभग 175 एकड़ में होगी। इसमें 100 एकड़ में आवासीय टाउनशिप और शेष 75 एकड़ में मेडिसिटी विकसित की जाएगी। चूंकि समूची योजना पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) प्रारूप में बन रही है लिहाजा इसमें विकास से जुड़े सभी कार्य निजी कंपनियाँ ही कराएंगी। इसके एवज में प्राधिकरण उन्हें फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) और /फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआइ) देगा। निजी कंपनियाँ ही EWS और LIG श्रेणी के आवास भी बनाएँगी। इसमें प्राधिकरण का खर्च न्यूनतम होगा। निर्माण पूरी तरह अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीक आधारित होगा।
प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता किशन सिंह की मुताबिक इसमें बनी रिहायशी कालोनी में 10 एकड़ क्षेत्रफल का एक केंद्रीय पार्क सहित पर्याप्त हरित क्षेत्र भी होगा। चौड़ी सड़कें एवं ग्रीन बेल्ट की सुविधा मिलेगी। खेलकूद की सुविधाएं सहित शैक्षिक, बैंकिंग, वाणिज्यिक अवस्थापना सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इस योजना में बहुमंजिला इमारतों के साथ-साथ भूखंड भी होंगे।
75 एकड़ क्षेत्रफल में एक अपने तरह की अनूठी अत्याधुनिक मेडिसिटी होगी। इसमें एक ही स्थान पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। छः हिस्सों में बंटी इस मेडिसिटी के एक हिस्से में नर्सिंग कालेज, दूसरे में क्लीनिक और डाक्टर आवास, तीसरे में लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर, चौथे में अस्पतालों की लेन, पांचवें में होटल, आवास और छठे हिस्से में सर्जिकल एवं दवा की दुकानों वाला भव्य मेडिसिन माल होगा। इस तरह यह आवासीय योजना इलाकाइयों के लिए मेट्रो शहर की सुविधाओं वाले टाउनशिप की कमी को पूरी करेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *