Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी में अपराध : हो रहे है, सख्त कार्र्वाईयां भी हो रही है, दुष्कर्म मामले में पूरा थाना स्टाफ निलंबित

यूपी में अपराध : हो रहे है, सख्त कार्र्वाईयां भी हो रही है, दुष्कर्म मामले में पूरा थाना स्टाफ निलंबित

By Shakti Prakash Shrivastva on May 4, 2022
0 225 Views

           ललितपुर, (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश में जीरो तालरेंस भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त समाज का संकल्प दुहराने वाली बीजेपी की सरकार में ऐसा नही है कि प्रदेश में अपराध नहीं हो रहे है। हो रहे है लेकिन यह भी सच है कि संगठित अपराध पर सौ फीसद अंकुश लगा है। जो अपराध हो रहे है उस पर तत्काल कार्र्वाइयां भी की जा रही हैं। अपराध करने वाला कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो उसको उसके किए की सजा मिल रही है। हालिया मामला ललितपुर जिले की है जहां पाली थाना परिसर में एक नाबालिग के साथ पुलिसकर्मी  द्वारा रेप किए जाने की घटना हुई है। आरोप है कि पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर  नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटनाक्रम में किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी। चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी ने तत्काल संबन्धित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। ठनध्यक्ष समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी होने पर कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने दुष्कर्म मामले में ठनध्यक्ष सहित पूरे पाली थाने को लाइन हाजिर कर दिया। इस पूरे मामले की जांच डीआईजी झाँसी जोगेंद्र कुमार को सौंपा गया है और जांच की पूर्णता तक इलाके में ही कैंप करने का निर्देश दिया गया है। थाने के निलंबित पुलिसकर्मियों में 6 एसआई, 6 हेड कांस्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, 1 चालक और 1 फालोवर शामिल हैं। आरोपियों में 3 की गिरफ्तारी हो गयी है जबकि फरार थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित कर दी गयी हैं। जांच में इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स का भी सहारा लिया जा रहा है। उसकी तलाश में प्रयागराज के गंगापार इलाके में देर रात दबिश भी दी गई। परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। डीआईजी का कहना है आरोपी दरोगा की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में डीआईजी ने एसपी झांसी विवेक त्रिपाठी को जांच में लगाया है। श्री त्रिपाठी ने किशोरी और आरोपी महिला से पूछताछ भी की है। थाना पाली अंतर्गत 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। एक समय था प्रदेश की पहचान अपराध प्रदेश के तौर पर था। सूबे में कोई उद्योगपति अपना उद्योग लगाना नहीं चाहता था। लेकिन बीएसपी की मायावती सरकार में थोड़ा बहुत अपराध नियंत्रित रहा। या जब से बीजेपी सरकार 2017 से आई है। अपराध पर खासकर संगठित गिरोहबंदी वाले अपराध तो पूरी तरह से नियंत्रित हो गए है। दूसरे तरह के अपराध हो रहे है लेकिन अच्छी बात ये है कि अपराध पर त्वरित कार्रवाई हो रही है वो भी बिना भेदभाव के। इससे प्रदेश की छवि  भी बदली है। बाहरी निवेशकर्ता अब प्रदेश में अपना व्यापार करने मे रुचि दिखा रहे है। अब जरूरत है कि घटनाओं के राजनीतिकरण पर भी अंकुश लगे। क्योंकि बेवजह हस्तक्षेप से जहां तफतीश में व्यवधान होता है वही अपराधियों का भी मनोबल बढ़ता है। जैसा कि इसी घटना में अब राजनीतिक शुरू हो गयी है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने मौके पर जाने वाले हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *