Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • मुंबई में प्रवासी मजदूरों को फिर सताने लगा लॉकडाउन का डर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उमड़ा लोगों का हुजूम

मुंबई में प्रवासी मजदूरों को फिर सताने लगा लॉकडाउन का डर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उमड़ा लोगों का हुजूम

By Nikhil Pal on April 13, 2021
0 401 Views

मुंबई(एजेंसी)-महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट से प्रवासी मजदूर फिर से गांव लौटने लगे हैं। मुंबई के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। सभी में पिछली बार की तरह लॉकडाउन का डर है, लिहाजा वे समय रहते अपने अपने गांव पहुंचना चाहते हैं। मुंबई में हालात और बदतर होते जा रहे हैं जिसके बाद लोगों को लंबे लॉकडाउन का डर सताने लगाने है। ऐसे में प्रवासी मजदूर बड़ी संख्‍या में अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन भारी संख्‍या में ऐसे लोगों का हुजूम उमड़ आया है। मुंबई के रेलवे स्‍टेशनों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है, ट्रेन के टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।

स्टेशन पर उमड़ी भीड़

LTT स्टेशन पर ट्रेनों के जनरल डिब्बों में क्षमता से दोगुने लोग नजर आए। लोग डिब्बों में सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। ज्यादातर का चेहरा मास्क या कपड़े से ढंका हुआ था, पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इन स्थितियों में असंभव। सीटों और फ्लोर पर जगह नहीं मिली तो लोग छतों पर चादर बांधकर बैठ गए। गोरखपुर जा रही ट्रेन में तो लोग गेट पर लटक कर भी सफर को तैयार थे।लंबी दूरी की गाड़ियों में अचानक बढ़ती भीड़ की एक वजह यूपी का पंचायत चुनाव भी बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चार चरणों में पंचायत चुनाव है। बड़ी संख्या में लोग अपने प्रत्याशियों को वोट देने गांव रवाना होना चाहते हैं। यही वजह है कि यूपी बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है।इतनी भीड़ जुटती देख रेलवे ने अपील की है, ‘ट्रेनों में टिकट की बुकिंग को लेकर फैल रही अफवाहों से घबराएं नहीं। रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में अधिक विशेष ट्रेनें चलाती है। लोगों से अपील है कि वे महामारी की चुनौती को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर भीड़-भाड़ न करें। ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचें। टिकट वालों को ही यात्रा की इजाजत है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें।’
ट्रेन में उमड़ी भीड़ पर सेंट्रल रेलवे के चीफ PRO शिवाजी सुतार ने बताया, ‘फोटो की सत्यता की जांच की जा रही है। लंबी दूरियों की ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार चलाया जा रहा है। नए नियम के मुताबिक, जनरल कम्पार्टमेंट में भी बिना रिजर्वेशन के कोई यात्रा नहीं कर सकता है।पुणे स्टेशन पर भी पिछले दो दिनों से लगातार भारी भीड़ नजर आ रही है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें फुल चल रही हैं। पुणे के PRO मनोज झवर ने बताया, ‘हम सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को ही स्टेशन में एंट्री दे रहे हैं। स्टेशनों के बाहर भीड़ दिखने की यही वजह है। पुणे से कुछ स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है, लेकिन वे भी फुल चल रही हैं।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *