Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • दिल्ली / एन सी आर
  • कोरोना संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

कोरोना संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

By Nikhil Pal on May 10, 2021
0 376 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में कोरोना के कहर और लोगों की हो रही लगातार मौत के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर फौरन संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।अधीर रंजन ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि कोरोना संकट के मुद्दे पर तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।उन्होंने चिट्ठी में आगे कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर हालात में एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाना चाहिए।

लोगों की परेशानी का निकले हल-अधीर रंजन

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से उपजे हालात में संसद सत्र की आवश्यकता है क्योंकि भारत में कई निर्वाचन क्षेत्र हैं और संसद का प्रत्येक सदस्य संबंधित राज्य से अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।उन्होंने कहा कि देशभर के सांसद अपने क्षेत्र और राज्य की स्थिति के बारे में बता सकें, जिससे लोगों की परेशानी कम करने के लिए रास्ता निकाला जा सके।बता दें कि कांग्रेस पार्टी से संसद के विशेष सत्र का अनुरोध उस समय आया है जब देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जिसका लोगों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है। कई विपक्षी नेताओं ने वर्चुअल तरीकों से संसदीय पैनल के कामकाज की मांग की है।बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में तबाही मचा रही है। इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। रविवार के मुकाबले सोमवार को मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली है। पिछले चार दिनों से मरीजों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी लेकिन आज थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 3754 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 53 हजार 818 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *