Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • गोंडा में बारिश न होने पर इन्द्रदेव के खिलाफ हुई शिकायत, एसडीएम ने किया कार्रवाई के लिए अग्रसारित

गोंडा में बारिश न होने पर इन्द्रदेव के खिलाफ हुई शिकायत, एसडीएम ने किया कार्रवाई के लिए अग्रसारित

By Shakti Prakash Shrivastva on July 17, 2022
0 227 Views

पूर्वाञ्चलनामा डेस्क

योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही लखनऊ से सूबे की अवाम को सुविधा और सुकून देने के लिए एक से एक योजनाएं लागू कर रही है। लेकिन प्रदेश में जमीनी हकीकत ये है कि जिले और तहसील के अफ़सरान जिन्हे योजनाओं को अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी है वही इनमें अपनी अगंभीरता के नाते पलीता लगा रहे हैं। इसकी एक बानगी शनिवार को गोंडा जिले में देखने को मिली। जिले की करनैलगंज तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में पीड़ित हर बार की भांति अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लिए पहुंचे थे। वहाँ एक शिकायतकर्ता ने इलाके में बारिश न होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए देवताओं के राजा इन्द्र को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ एक शिकायती पत्र एसडीएम हीरालाल को दिया। मजेदार ये रहा कि एसडीएम महोदय ने उस पत्र को तहसीलदार करनैलगंज को उचित कार्रवाई के लिए अग्रसारित भी कर दिया। इतना ही नहीं उस शिकायती पत्र को तहसीलदार ने भी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया। विकास खंड कटरा बाजार के कौड़िया थाना क्षेत्र के झाला निवासी सुमित कुमार यादव ने एसडीएम हीरालाल को जो शिकायती पत्र दिया उसमें लिखा कि विगत कई माह से पानी नहीं गिर रहा है। जिससे जनमानस बहुत ही परेशान है। जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। जिससे घर में रह रही औरतें और छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान हैं। अतः निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें। ऐसे में बड़ा सवाल समाधान दिवस की गंभीरता पर खड़ा होता है कि आखिर शिकायती पत्र को बगैर गंभीरता पूर्वक अध्ययन किये कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर अधिकारी क्या संदेश देना चाहते हैं। आखिर वो भगवान इन्द्र पर कार्रवाई कैसे करेंगे और पीड़ित की समस्या का क्या ऐसे ही निदान होगा। तहसीलदार से अग्रसारित पत्र जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह चर्चा होने लगी कि अधिकारी इसी तरह शिकायती पत्र को बिना पढ़े ही अग्रसारित करते रहते हैं। तब जाकर जिला प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी जय यादव को सौंपी गई। इस बाबत श्री यादव ने करनैलगंज तहसील पहुँच जांच भी शुरू कर दिया है। ये देखना है कि माफियाओं-भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर से नकेल लगाने वाली योगी सरकार ऐसे अधिकारियों पर कैसे नकेल कसती है और कसती भी है कि नही।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *