Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

गोरखपुर में इनकाउंटर : एक लाख के इनामी अपराधी परवेज़ को STF ने किया ढेर

By Shakti Prakash Shrivastva on June 6, 2021
0 296 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए दिन-प्रतिदिन मुसीबतें बढ़ती जा रही है। अपराधी या तो सरकार के ईकबाल के आगे शांत हैं या फिर जान गंवा रहे हैं। रविवार को भी गोरखपुर में STF की टीम ने एक शातिर अपराधी परवेज़ को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ पीपीगंज थाना क्षेत्र के चिउटहां-सरहरी बंधे पर हुई। बाइक सवार दो बदमाशों की STF से मुठभेड़ हुई। मौके से एक बदमाश भागने में सफल रहा।

मारा गया बदमाश अंबेडकरनगर के मखदुमनगर का रहने वाला था और अंबेडकरनगर के माफिया खान मुबारक का शूटर था।  उस पर एक लाख का इनाम था। वह अम्बेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुरगाम मेहंदी हत्याकांड के आरोप में फरार चल रहा था। STF गोरखपुर यूनिट के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही और निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह की मुताबिक परवेज मखदूमपुर में कई हत्याओं के मामले में वांछित था। अंबेडकनगर जिले में हीरापुर बाजार के पास 15 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 10 बजे असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बसपा नेता जुरगाम मेहंदी और उनके चालक की हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी मे दो राहगीर भी घायल हो गए थे। बदमाश खान मुबारक समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में अंबेडकरनगर के हंसवर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *