Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बंगाल चुनाव:तीसरे चरण में भी हिंसा जारी, आरामबाग में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

बंगाल चुनाव:तीसरे चरण में भी हिंसा जारी, आरामबाग में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

By Nikhil Pal on April 6, 2021
0 292 Views

कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। 31 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। पहले दो चरण की तरह तीसरे चरण में भी हिंसा और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आरामबाग में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। हुगली जिले के गोघाट में एक भाजपा समर्थक की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दूसरी तरफ हावड़ा जिले के बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़ की खबर है। दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी पिटाई का भी मामला सामने आया है। बारुईपुर पूर्व के सातगाछी इलाके में मतदाताओं को मारने-पीटने और डराने-धमकाने का आरोप तृणमूल पर लगा है। इस बीच उलबेरिया में तृणमूल नेता के घर में ईवीएम व वीवीपैट मिलने से हड़कंप मच गया है।

मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा

बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 34.71 फीसद मतदान। हावड़ा में 20.67, हुगली में 23.61 और दक्षिण 24 परगना जिले में 25.96 फीसद मतदान हुआ है। आरामबाग में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। आरामबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल ने आरोप लगाय कि यहां अरंडी- I क्षेत्र में अल्पसंख्यक एससी मतदाता हैं, जो ममता बनर्जी को पसंद करते हैं। भाजपा के गुंडों ने कल रात महिला मतदाताओं को धमकाया और प्रताड़ित किया।भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज बंगाल में तीसरे चरण का मतदान है और एक बार फिर टीएमसी एक्सपोज हुई है। उलुबेरिया में बीती रात, टीएमसी नेता गौतम घोष के निवास से, 4 वीवीपीएटी और ईवीएम मिले और जब्त किए गए। मशीनों को कार द्वारा लाया गया, जो चुनाव ड्यूटी पर थे। आज वहां चुनाव है इसलिए चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई कर उस मशीन को उपयोग न करने को कहा है, संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया है। इसमें जांच होने की आवश्यकता है इसलिए हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि वो खुद इसकी जांच करे और कड़ी कार्रवाई करे क्योंकि ये चुनाव प्रक्रिया के साथ एक तरह से धांधली है।बता दें कि तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। हावड़ा की सात, हुगली की आठ और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटें हैं। इन सभी सीटों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 31 सीटों में से 30 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। सिर्फ आमता सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी। तीसरे चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रीय बलों की 618 कंपनियां तैनात हैं। सबसे ज्यादा 307 कंपनियां दक्षिण 24 परगना जिले में तैनात हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *