Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • एमएलसी ए.के.शर्मा : सरकार की बजाय संगठन में मिला ओहदा, बने यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष

एमएलसी ए.के.शर्मा : सरकार की बजाय संगठन में मिला ओहदा, बने यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष

By Shakti Prakash Shrivastva on June 19, 2021
0 323 Views

लखनऊ,(मुख्य संवाददाता)। अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहने वाले एमएलसी ए के शर्मा को अंततः शनिवार को सरकार की बजाय पार्टी में एक अहम ज़िम्मेदारी दी गयी है। उन्हे प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। इनके अलावा पार्टी ने लखनऊ की अर्चना मिश्रा और बुलंदशहर के अमित बाल्मीकी को प्रदेश मंत्री बनाया है।

एक सफल नौकरशाह से उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य यानि राजनेता बने ए के शर्मा ने जबसे लखनऊ का रुख किया है। लगातार सुर्ख़ियो में रहते है। कभी प्रदेश के उपमुख्य मंत्री बनने को लेकर तो कभी प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के खिलाफ व्यवस्था को लेकर तो कभी लखनऊ में पार्टी और सरकार के बीच बेवजह हो रहे उठा-पटक को लेकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी ए के शर्मा को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ब्यूरोक्रेसी को व्यवस्थित करने के लिए साल के शुरुआत में नौकरी से इस्तीफा दिला भाजपा की सदस्यता दिलाई गयी थी। सदस्यता के साथ ही उन्हे विधान परिषद का सदस्य भी बनाया गया। एमएलसी बनते ही मीडिया में श्री शर्मा को प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री जैसे अहम पद दिये जाने की चर्चा होने लगी। लेकिन फिर उन्हे वाराणसी में कोरोना प्रबंधन का विशेष टास्क दिया गया। पिछले पखवारे लखनऊ में मुख्यमंत्री से हुई उनके मुलाक़ात के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और केंद्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष आदि का दौरा और उससे उपजी गहमा गहमी के मूल में भी मीडिया ने श्री शर्मा को ही रखा।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *