Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कोरोना संकट के बीच अमेरिका से भारत पहुंचे 300 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर

कोरोना संकट के बीच अमेरिका से भारत पहुंचे 300 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर

By Nikhil Pal on April 26, 2021
0 335 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है,वही इस संकट की घड़ी में अस्पतालों और मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है। सरकार की तरफ सभी संभव प्रयास किए जा रहें कि इन दिक्कतों को दूर किया जाए। मुश्किल की इस घड़ी में विकसित देशो ने भारत की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत के साथ खड़ा हो गया है। ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए अमेरिका की तरफ से तीन सौ से अधिक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर (Oxygen Concentrators) भारत भेजे गए हैं। यूएस के जेएफके एयरपोर्ट पर इन कंसनट्रेटर को लोड किया गया है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

मरीजों को मिल सकेगी मदद

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दो दिन में अमेरिका से 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे जाएंगे। एयर इंडिया की अमेरिका से आने वाली दो उड़ानों में अगले दो दिन के दौरान 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लाए जाएंगे। माना जा रहा है कि ये कंसनट्रेटर निजी प्रतिष्ठानों ने अमेरिकी कंपनियों से खरीदे हैं। इसके अलावा भी आगामी कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने निजी प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लाने की योजना बनाएगी। बता दें कि कंसनट्रेटर ऐसा उपकरण है, जो हवा से ऑक्सीजन बनाता है। भारत में आज इसकी सबसे ज्यादा आवश्कता है। बता दें कि भारत में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जाने की खबरें भी लगातार आ रही है।ब्रिटेन ने कोरोना से मुक़ाबले के लिए भारत को 600 से अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भारत भेजने का ऐलान किया है।ब्रितानी सरकार के अनुसार रविवार को वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपकरणों की एक खेप भारत रवाना कर दी गई है।उम्मीद है कि यह पहली खेप मंगलवार सुबह तक भारत पहुंच जाएगी। बाकी के उपकरण अगले सप्ताह के अंत तक भारत पहुंच जाएंगे। ब्रिटेन ने इन उपकरणों को भारत की अपील और ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ऐसा करने के वादे के बाद भेजा है।ब्रितानी सरकार ने 600 से अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों को भारत को देने का वादा किया है।इस मदद के लिए पैसे का इंतजाम विदेशी, कॉमनवेल्थ और विकास कार्यालय के सरप्लस स्‍टॉक से किया गया है।इन उपकरणों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर शामिल हैं। इन उपकरणों का इंतजाम करने में ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने मुख्य भूमिका निभाई है।वही कोरोना संकट के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच केंद्र सरकार ने बीत दिन देश के सभी जिला अस्पतालों में प्रेसर स्विंग एब्जाप्शर्न (पीएएसए) मेडिकल ऑक्जीन प्लांट लगाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से ऐसे 551 प्लांट की मंजूरी भी दे दी है। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *