Responsive Menu
Add more content here...
November 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • अनूठी जोड़ी : लिव इन में रहे 40 साल, नाती-पोता हुए, अब किया शादी

अनूठी जोड़ी : लिव इन में रहे 40 साल, नाती-पोता हुए, अब किया शादी

By Shakti Prakash Shrivastva on June 22, 2021
0 350 Views

अमेठी, (संवाददाता)।  देश की सुप्रीम अदालत ने भले ही कुछ  वर्षों पहले दी थी वयस्कों को लिव इन में रहने की इजाजत। लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का जामो ब्लाक में एक ऐसा परिवार है जिसके मुखिया पिछले 40 वर्षों से बिना शादी रचाए लिव इन में रह रहे थे। बाल-बच्चे हुए, नाती-पोते हुए और अब सब बड़े भी हो गए है। पिछले सोमवार को उस दंपत्ति ने बकायदे रस्मों-रिवाज के साथ सात फेरे ले शादी की है। नात-रिश्तेदार भी शामिल हुए। इलाके में ये शादी इन दिनों लोगों की जुबान पर है।

अमेठी जिले के जामो ब्लाक के खुटहना गांव में 65 वर्षीय मोतीलाल पुत्र स्व. रामेश्वर ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी मोहिनी देवी के साथ लिव इन में पिछले 40 सालों से रह रहे थे। अब उन्होने पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और औपचारिक शादी का रस्म कर पति-पत्नी बने। दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया। घर को झालरों से सजाया गया था। गांव व परिवार की औरतों ने मंगल गीत गाए। ग्रामीणों की मुताबिक बुजुर्ग दम्पत्ति बीते 40 वर्षों से बिना शादी के ही एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रह रहे थे। इनके बीच कभी किसी बात पर विवाद नहीं हुआ। इस बीच उनके बच्चे भी हुए और पोता पोती भी हुए। बाद में समाज और हिन्दू रीति रिवाज को देखते हुए मोतीलाल ने शादी करने का निर्णय फैसला किया और परिवार ने भी उनकी मंशा पूरी करते हुए विधिवत शादी समारोह का आयोजन किया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *