Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • विधानसभा में शिवपाल को बगल में बैठायेंगे अखिलेश

विधानसभा में शिवपाल को बगल में बैठायेंगे अखिलेश

By Shakti Prakash Shrivastva on February 20, 2023
0 243 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच अरसे तक चली रिश्तों की लुकाछिपी अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के दौरान अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव के प्रयास से चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश का ऐसा हृदय परिवर्तन हुआ कि अब दिन-प्रतिदिन दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ती ही जा रही है। पहले चाचा शिवपाल चुनाव में पूरी तरह समर्पित हो प्रचार किए जिसका परिणाम रहा डिम्पल का रिकार्ड मतों से जीत। फिर चाचा शिवपाल ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय कर दिया। रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भतीजे अखिलेश ने शिवपाल को पार्टी का न केवल राष्ट्रीय महासचिव बनाया बल्कि उन्हे विधानसभा में अपने बगल बैठाने का भी निर्णय लिया है। 2022 विधानसभा चुनाव के बाद एक समय ऐसा भी था जब विपक्ष का नेता पद न मिलने और आगे बैठने की यही व्यवस्था न होने से शिवपाल इतने नाराज हो गए थे कि एक बार फिर से बीजेपी संग पींगे बढ़ाने लगे थे। जबकि विधानसभा चुनाव में शिवपाल बतौर सपा उम्मीदवार ही मैदान में थे और सपा के ही विधायक हैं।

सात फरवरी को अखिलेश यादव अपने चाचा के जब आवास गए थे और घंटे भर वहीं रहे थे। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कुछ ऐसा होगा। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक मनोज पाण्डेय ने नेता प्रतिपक्ष के बगलवाली सीट पर शिवपाल यादव के बैठने संबंधी पत्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजा। विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। हालांकि पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को सरकार का बजट प्रस्तुत करेंगे। सपा की व्यवस्था के अनुसार पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में विधायक अवधेश प्रसाद बैठते थे। पीछे की सीट पर विधायक रविदास मेहरोत्रा और उनके बगल शिवपाल और आजम खान बैठते थे। जबकि नई व्यवस्था में अखिलेश के बगल शिवपाल यादव बैठेंगे और अवधेश प्रसाद अब पीछे वाली सीट पर रविदास मेहरोत्रा के बगल बैठेंगे। क्योंकि आजम खान की विधायकी रद्द हो गई है लिहाजा वो अब सदन का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे मे अब विधानसभा में चाचा-भतीजा मिलकर सताधारी बीजेपी का मुकाबला करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *