Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

वैक्सीन के प्रति पत्रकारों में दिखा उत्साह, सैकड़ों पत्रकार हुए लाभान्वित

By Nikhil Pal on May 12, 2021
0 295 Views

लखनऊ (शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव)- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए शुरू हुआ वैक्सीन लगाने का सिलसिला लगातार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। कोरोना की चपेट मे आने से कई दर्जन साथियों को असमय गंवा चुके पत्रकारों ने पूरी गंभीरता से इस सुविधा के प्रति उत्साह दिखाया है और इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं।सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय  सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) स्थित आडिटोरियम में पत्रकारों (18 वर्ष से 44 वर्ष उम्रवय के) और उनके परिजनों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई। पहले दिन जहां सौ पत्रकारों व उनके परिजनों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गयी वही दूसरे दिन 227 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गयी।

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर सिंह की देखरेख में कोरोना प्रोटोकाल संबंधी दिशा-निर्देशों का बखूबी अनुपालन किया जा रहा है। आज तीसरे दिन कुल 355 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी।अपर मुख्य सचिव-सूचना श्री सहगल और सूचना निदेशक श्री सिंह की मुताबिक सभी पत्रकार बखूबी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविशील्ड  वैक्सीन लगवा रहे है। उन्होने भी अपील की है कि जिन पत्रकारों ने अभी तक कोविशील्ड  वैक्सीन नहीं लगवाई है , वह सूचना निदेशालय में अपने व अपने परिजनों को ले जाकर कोविशील्ड  वैक्सीन अवश्य लगवा लें। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा जिनके पास प्रेस कार्यालय का आई कार्ड है उनके लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है। जो पत्रकार अपना पोर्टल चला रहे है उनको भी यह  वैक्सीन  लगाई जाएगी। अधिकारियों कि मुताबिक जब तक पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती है तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी। सभी पत्रकार , उनके परिजनों या गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों सभी को वैक्सीनेशन में एक समान सुविधा दी जा रही है।उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरण सिंह ने पत्रकारों से अपील की है कि वो इस अवसर का लाभ उठाएँ और कोरोना वैक्सीन न केवल अपने बल्कि अपने परिजनों को भी लगवाएँ और कोरोना से सुरक्षित हों।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *