Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • Uncategorized
  • बंगाल : ममता बनर्जी को एक और झटका, टिकट कटने से खफा विधायक देबाश्री रॉय का इस्तीफा
March 15, 2021

बंगाल : ममता बनर्जी को एक और झटका, टिकट कटने से खफा विधायक देबाश्री रॉय का इस्तीफा

By 0 328 Views

कोलकाता-पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका मिला है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।अभिनेत्री देबाश्री रॉय काफी समय से टीएमसी से नाराज चल रही थीं। 2019 में वह बीजेपी जॉइन करने जा रही थीं पर कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी ने पार्टी में उन्‍हें शामिल करने पर विरोध किया था। एक दिन पहले ही सोवन चटर्जी ने भी बीजेपी से अपना इस्‍तीफा दे दिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से टीएमसी के कई सांसदों और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

टिकट कटने के बाद दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस अपने उम्‍मीदवारों (TMC Candidates List) की सूची जारी कर चुकी है। जिन विधायकों का टिकट कट गया है, वे एक-एक कर पार्टी से इस्‍तीफा देते जा रहे हैं। सोमवार को जानी मानी अभिनेत्री और टीएमसी से दो बार की विधायक देबाश्री रॉय ने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी। रायदिघी से विधायक रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख सुब्रत बक्शी को लिखे पत्र में कहा कि वह अब पार्टी से जुड़ी नहीं रहेंगी।देबाश्री रॉय ने कहा, ‘पार्टी में मेरे पास कोई पद नहीं है, लेकिन मुझे यह पत्र लिखकर नेतृत्व को यह सूचित करना आवश्यक लगा कि मैं अब तृणमूल से जुड़ी नहीं रहना चाहती।’ भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा कि वह अभिनय पर ध्यान केंद्रित करेंगी, लेकिन उन्होंने कोई ठोस प्रस्ताव आने पर किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का विकल्प खुला रखा है।देबाश्री रॉय 2019 में बीजेपी में शामिल होने वाली थी, लेकिन तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी और उनके मित्र बैसाखी बंदोपाध्याय ने भगवा दल में उन्हें शामिल किए जाने का विरोध किया था, जिसके बाद वह पार्टी में शामिल नहीं हो पाईं। उधर, सोवन चटर्जी ने चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर रविवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *