Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार : MLC मनोनयन पर NDA में रार, मुकेश सहनी व जीतनराम मांझी नाराज

बिहार : MLC मनोनयन पर NDA में रार, मुकेश सहनी व जीतनराम मांझी नाराज

By Nikhil Pal on March 18, 2021
0 294 Views

पटना-बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 12 सदस्यों के मनोनयन पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) व हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने इसपर नाराजगी का इजहार करते हुए इंसाफ की मांग की है। ‘वीआइपी’ और ‘हम’ ने कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया है।विदित हो कि बिहार में राज्‍यपाल कोटे की 12 सीटों के लिए एनडीए में जनता दल यूनाइटेड (JDU) व भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने छह-छह एमएलसी बनवाए, जबकि गठबंधन में शामिल ‘वीआइपी’ व ‘हम’ को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

नहीं हुआ गठबंधन धर्म का पालन : वीआइपी

मनोनयन पर कहा कि गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि नोनिया समाज से हम एक एमएलसी बनायेंगे। इस मनोनयन में वीआइपी से राय लेनी चाहिए थी। अगर वीआइपी कोटा से एमएलसी मनोनीत नहीं कर सकते थे, तो एनडीए की ओर से कर लेते। ऐसा नहीं हुआ, इसलिए वीआइपी इसका विरोध करती है।हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए का हिस्सा होने के नाते ‘हम’ और ‘वीआइपी’ को एक-एक सीट मिलनी चाहिए थी। ‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मनोनयन के पहले एनडीए की रायशुमारी नहीं की गई। इसमें ‘हम’ और ‘वीआइपी’ जैसे सहयोगी दलों का ख्याल नहीं रखा गया। उन्‍होंने संकेतों में कहा कि पार्टी ऐसे मोड़ पर खड़ी है, जहां कोई कड़ा निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि, ‘हम’ के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी ने किसी भी प्रकार के कड़े निर्णय की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मांग तो की ही जाती है, कोई जरूरी नहीं कि मांग मान ही ली जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *