Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सभी जिलों के प्रभारी मंत्री बदले गए

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सभी जिलों के प्रभारी मंत्री बदले गए

By Nikhil Pal on May 1, 2021
0 377 Views

पटना-बिहार देश के दूसरे राज्यों की तरह इस समय कोरोना महामारी की चपेट में है। इस बीच बिहार सरकार ने सरकारी कामकाज की देखरेख आदि के लिए सभी कैबिनेट मंत्री को नए सिरे से जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दो प्रमुख जिला पटना और मुंगेर है। वर्तमान समय में भी हर रोज यहां सैकड़ों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। बिहार सरकार की तरफ से इन दो जिलों की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को दी गई है।इसके अलावा, डिप्टी सीएम रेणु देवी को बेगूसराय और बांका जिले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, नालंदा और शेखपुरा की जिम्मेदारी मंत्री विजय चौधरी को दी गई है।

किस मंत्री को किस जिले की जिम्मेदारी

पूर्णिया व किशनगंज-मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव,रोहतास व जमुई- मंत्री अशोक चौधरी,लखीसराय- मंत्री शीला कुमारी, जहानाबाद- मंत्री संतोष कुमार सुमन, मुजफ्फरपुर- मंत्री मुकेश सहनी, भोजपुर और बक्सर- मंत्री मंगल पांडेय, गोपालगंज और अरवल- मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कैमूर- मंत्री डॉक्टर रामप्रीत पासवान, सहरसा- मंत्री जीवेश कुमार, भागलपुर- मंत्री रामसूरत राय, गया- मंत्री शाहनवाज हुसैन होंगे।इसके अलावा, समस्तीपुर- मंत्री श्रवण कुमार, खगड़िया- मंत्री मदन सहनी, कटिहार- मंत्री प्रमोद कुमार, सुपौल और मधेपुरा- मंत्री संजय झा, मधुबनी- मंत्री लेशी सिंह
दरभंगा- मंत्री सम्राट चौधरी, नवादा- मंत्री नीरज कुमार सिंह, शिवहर- मंत्री सुभाष सिंह, प. चम्पारण- मंत्री सुनील कुमार सिंह, सीवान- मंत्री नारायण प्रसाद, वैशाली- मंत्री जयंत राज, अररिया- मंत्री आलोक रंजन, सीतामढ़ी- मंत्री मो जमा खान,व औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री जनक राम होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *