Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • राहत : यूपी में सोमवार से 9 बजे रात तक खुलेंगे प्रतिष्ठान

राहत : यूपी में सोमवार से 9 बजे रात तक खुलेंगे प्रतिष्ठान

By Shakti Prakash Shrivastva on June 20, 2021
0 319 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)।  प्रदेश में लगभग समाप्ति की स्थिति में पहुँच चुके कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ़्यू में और ढील देने का निर्णय लिया है। निर्णय की मुताबिक सोमवार से प्रदेश में कई रियायतों के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 7 बजे की बजाय 9 बजे रात तक खोलने की इजाजत दी गयी है। लेकिन साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया गया है जिससे लोगों द्वारा पूर्व की भांति इस बार लापरवाही न बरती जाये। सरकार ने यह भी तय किया है कि जिस भी जिले में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज होंगे, वहां फिर से आंशिक कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।

इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी की तरफ से व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके तहत रेस्टोरेन्ट-होटल अपने पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। चिड़ियाघर भी खुलेगा। स्कूल-कालेज खुलेंगे लेकिन शिक्षण कार्य नहीं होंगे। सिनेमा हाल, जिम और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। सरकारी विभागों में पूर्ण रूप से उपस्थिती रहेगी। लेकिन वहाँ हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। निजी कार्यालय वर्क फ्राम होम की व्यवस्था लागू करेंगे या प्रोत्साहित करेंगे। मिठाई, स्ट्रीट फूड व फास्ट फूड वाले स्थान पर खड़े और बैठ कर खाने की अनुमति कोविड नियमों के अनुपालन के साथ होगी। साप्ताहिक लाकडाउन शनिवार और रविवार का पूर्व की भांति जारी रहेगा। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय केस पांच हजार से कम हो गए हैं। अब 4,957 एक्टिव केस हैं। मरीजों की यह संख्या करीब तीन महीने पहले 24 मार्च को थी। अब तक प्रदेश में कुल 17.04 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 16.77 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 51 और मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल 22,132 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *