Responsive Menu
Add more content here...
March 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी में कोरोना : 30 अप्रैल को 3 लाख और 3 जून को 22 हजार एक्टिव केस, 10 जिलों में अभी भी कर्फ़्यू

By Shakti Prakash Shrivastva on June 4, 2021
0 349 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल ट्री फार्मूला का ही कमाल है कि प्रदेश में जितनी तेजी से कोरोना बढ़ा उतनी ही तेजी से घट भी गया। कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। यूपी में गुरुवार को लगभग 1200 नए केस दर्ज हुए। एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है। प्रदेश में 30 अप्रैल को जहां 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव मरीजों की संख्या थी वहीं शुक्रवार को यह संख्या मात्र 22,877 रह गयी है। अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में रिकवरी दर 97.4% हो गई है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,175 मरीज मिले हैं। दैनिक मरीजों की इस संख्या में 24 अप्रैल को 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के मुकाबले अब तक 97 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। एक दिन में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वैक्सीनेशन कराने को लेकर अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार से महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 65 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है। अभी भी 10 जिले ऐसे है जहां एक्टिव केसों की संख्या अधिक होने के नाते कोरोना कर्फ़्यू चल रहा है।  

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *