Responsive Menu
Add more content here...
September 30, 2023
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी:43 आईपीएस अफसरों का तबादला,कानपुर में असीम अरुण व वाराणसी में ए.सतीश गणेश पुलिस कमिश्नर

By Nikhil Pal on March 26, 2021
0 176 Views

लखनऊ-यूपी की योगी सरकार ने वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के साथ ही प्रदेश में आईपीएस अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले कर दिए हैं। ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर के पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। वहीं, अब तक वाराणसी के एसएसपी रहे अमित पाठक गाजियाबाद के एसएसपी बनाए गए हैं। बता दें कि ये तबादले पंचायत चुनाव से ठीक पहले किए गए हैं।

पंचायत चुनाव से पहले तबादले

इनके अलावा अखिलेश कुमार मीणा और अनिल सिंह को वाराणसी भेज गया है।डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि को कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर तैनाती दी गई है।ज्वाइंट कमिश्नर (लखनऊ) नवीन अरोड़ा को आगरा रेंज में भेजा गया है, जबकि रमित शर्मा को बरेली रेंज और एसके भगत को वाराणसी ट्रांसफर किया गया है।इसी तरह जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, शलभ माथुर रेंज मुरादाबाद के डीआईजी बनाए गए हैं।इसके अलावा किरीट कुमार राठौर पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कलानिधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच के पुलिस कप्तान बनाए गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *