अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में हुई। यहां हरियाणा रोडवेज की दो बसों में आमने-सामने हुई भयंकर टक्कर हुई है। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार कीे दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हरियाणा के बल्लभगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी जैसे ही गांव करसुआ पर पहुंची तभी बस के अगला पहिया ब्र्स्ट हो गया और बस अनयंत्रित होते हुए डिवाइडर पर होती हुई दूसरी साइड पहुंच गयी। इसी बीच एक पलवल की सामने से आ रही बस में जा भिड़ी । टक्कर इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण भी दौड़ पड़े। मौके पर चीख पुकार मच रही थी इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके तीन थानों का फोर्स पहुंच गया और एंम्बुलेंस पहुंच गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।