Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमला करने वाला निकला आतंकी!

गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमला करने वाला निकला आतंकी!

By Shakti Prakash Shrivastva on April 7, 2022
0 224 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी पुलिस की गिरफ्त में है। मुर्तजा ने यह जानते हुए कि मंदिर परिसर में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी है सुरक्षा के कड़े इंतजामात है हमला क्यों किया, उसकी मंशा क्या थी, उसके पीछे कौन कौन लोग है,क्या वाकई उसके कनेक्सन किसी आतंकी गिरोह से है। कहीं वो कोई मानसिक रोगी तो नहीं। जो भी हो सूबे की एसटीएफ, एटीएस सहित पुलिस पूरे शिद्दत से इस समय मुर्तजा की कुंडली खंगाल रही है। हालांकि उसके लैपटाप, डायरी और मोबाइल फोन आदि से मिली प्रारम्भिक जानकारियों की मुताबिक मुर्तजा की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। प्रदेश के अपर महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत वर्मा भी प्राप्त साक्ष्य को संदिग्ध मानते है और उनके मुताबिक पब्लिक डोमेन में आई हर एंगेल को विवेचना में गंभीरता से समाहित किया जा रहा है। इस तरह जांच में मिली यदि प्रारम्भिक संभावनायेँ पुष्ट होती है तो निःसन्देह यह माना जाएगा कि गोरखनाथ मंदिर पर हुई यह घटना अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों की गहरी साजिश का हिस्सा थीं और मुर्तजा एक मुहरा आतंकी। मुर्तजा अहमद अब्बासी ने धार्मिक नारे लगाते हुए रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर मे न केवल घुसने का प्रयास किया बल्कि रोके जाने पर संबन्धित सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया। इस हमले मे पीएसी के दो जवान घायल हो गए। उन्हे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी गोरखनाथ अस्पताल मे एडमिट कराया गया वही सुरक्षाकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुये मुर्तजा को पकड़ लिया। फिलवक्त मुर्तजा पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस, एटीएस और एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर मिले है। इन नंबरों के आधार पर 40 लोगो की सूची बनी है। अभी तक 7 जिलों के कुल 12 लोगो को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। एसटीएफ ने मुर्तजा के बैंक खातो की भी जांच की है। खातों मे लेनदेन के आधार पर पता चला है कि आईएसआईएएस के कुछ आतंकियों को भी पैसा ट्रांस्फर किया गया है। इसके खाते से नेपाल के बैंकों के जरिये सीरिया के खातों में भी रकम भेजी गयी है। एजेंसिया मुर्तजा को टेरर फंडिंग में भी संलिप्त मानकर जांच कर रही है। हालांकि एडीजी वर्मा इसे स्पष्ट नहीं मान रहे हैं। अहमद मुर्तजा अब्बासी के करीबियों की तलाश में एटीएस ने सात जिलों में छापेमारी की है। इसके बाद कानपुर, दिल्ली, संभल व गोरखपुर से दो-दो गौतमबुद्धनगर से तीन तथा लखनऊ व सहारनपुर से एक-एक युवकों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से भी गोपनीय स्थान पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। मूर्तजा की पढ़ाई के संबंध में जो जानकारी मिल रही है उसके लिहाज से उसने कक्षा एक व दो की पढ़ाई लखनऊ से की थी। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई में की। वर्ष 2010 में उसने आइआइटी मुंबई में दाखिला लिया था। माना जा रहा है कि केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही दौरान ही वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *