Responsive Menu
Add more content here...
December 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

21 जुलाई से मिलेगी गतिमान एक्सप्रेस को गति, आगरा के पर्यटकों को मिलेगी राहत

By Shakti Prakash Shrivastva on July 17, 2021
0 397 Views

आगरा, (संवाददाता)। कोरोना संकट के चलते रेलवे की बहुत सारी ट्रेने भी पटरी से बेपटरी हो गयी थी। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना से हालात सामान्य हो रहे है वैसे-वैसे बेपटरी से ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। इसी क्रम में रेलवे ने लगभग ढाई महीने से बंद चल रही हजरत निज़ामुद्दीन से झाँसी के बीच चलने वाले गतिमान एक्सप्रेस को 21 जुलाई से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। आगरा के पर्यटन के लिए महत्व रखने वाली इस ट्रेन के चलने से पर्यटन को खासा लाभ होगा। क्योंकि इस ट्रेन से अच्छी ख़ासी संख्या में पर्यटक आगरा आते हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आगरा से होकर गुजरने वाली गतिमान सहित कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन रेलवे ने 1 मई से बंद कर दिया था। लेकिन अब जबकि स्थितियाँ काफी नियंत्रण में आ चुकी हैं। रेलवे फिर से एक-एक कर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसी के तहत रेलवे ने 17 जून से भोपाल शताब्दी और 5 जुलाई से ताज एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 21 जुलाई से अब रेलवे गतिमान एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू करने जा रहा है। आगरा रेल मंडल के PRO एसके श्रीवास्तव की मुताबिक गतिमान एक्सप्रेस 21 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी। सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर बाकी 6 दिन ये ट्रेन चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से झांसी तक से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12050) हजरत निजामुद्दीन से सुबह 10 बजे चल कर आगरा कैंट स्टेशन सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना यह ट्रेन 11.13 बजे ग्वालियर और अपराहन 12.35 बजे झांसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 12049 के रूप में झांसी से निजामुद्दीन के लिए दोपहर 03.05 बजे चलेगी। ग्वालियर पर 04.03 बजे पहुंचेगी। दो  मिनट ठहराव के बाद रवाना हो शाम 05.45 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी और 07.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *