Responsive Menu
Add more content here...
June 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बिहार में बढ़ी कोरोना चिंता : 4 दिन में बढ़ गए 73% केस

By Shakti Prakash Shrivastva on July 16, 2021
0 413 Views

पटना, (संवाददाता)। प्रदेश में अनलाक की स्थिति में लग रहा है कि जनता कुछ ज्यादा ही लापरवाही करने लगी है। हालांकि सरकार लगातार जनता से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने का अनुरोध कर रही है। लापरवाही का ही नतीजा है कि काफी हद तक सामान्य हो चुकी स्थिति अचानक चिंता जनक होने का संकेत देने लगी है। पिछले 4 दिनों में बिहार में कोरोना के नए मामलों में 73% का इजाफा हुआ है। 12 जुलाई को प्रदेश में 72 नए केस मिले थे। 15 जुलाई को यह आंकड़ा 125 पर पहुंच गया। प्रदेश में हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अभी देश कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से उबरा नहीं है। ऐसे में यह संकेत ठीक नहीं है।

चार दिनों में चार सौ बारह कोरोना के मामलों का मिलना चिंताजनक है। 12 जुलाई को बिहार में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए। 13 जुलाई को 102, 14 जुलाई को 113 और फिर 15 जुलाई को नए कोरोना मरीज मिलने का यह आंकड़ा 125 पर पहुंच गया। यानी सिर्फ 4 दिन में 412 नए केस बढ़ गए। इस दौरान जांच की संख्या में भी बहुत ज्यादा कमी नहीं हुई। 12 जुलाई को 1,02083 सैंपल की जांच में 72, 13 जुलाई को 1,22,096 सैंपल की जांच में 102 पॉजिटिव मिले। वहीं, 14 जुलाई को 1,22,819 सैंपल की जांच में 113 और 15 जुलाई को 1,20,076 सैंपल की जांच में 125 लोग संक्रमित पाए गए। 12 जुलाई को 72 नए मामले आने के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 788 हो गई थी। इसके बाद भी बिहार के एक्टिव मामलों में कमी नहीं आई है। 15 जुलाई तक एक्टिव मामलों की संख्या 796 हो गई है। एक्टिव केस तभी कम होंगे, जब पुराने मरीज ठीक होते जाए और नए केस कम आए। पटना में 134, भागलपुर में 9, पूर्वी चंपारण में 9, रोहतास में 9 और मुजफ्फरपुर में 6 नए केस आए हैं। कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बिहार में 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है। इसमें पटना के भी 2 मरीज हैं। बिहार में कुल मरने वालों की संख्या अब 9625 हो गई है। जबकि पटना में यह आंकड़ा 2329 का है। कोरोना वार्ड में भी अब मरीजों की संख्या कम है। हालांकि, अभी भी वार्ड में पुराने ऐसे मरीज भर्ती हैं, जिनकी हालत में लंबे समय से सुधार नहीं हुआ है। 4 दिनों से बिहार में रिकवरी रेट भी स्थिर है। नए केस बढ़ने से इसमें भी सुधार नहीं हो पाया है। 12 जुलाई को प्रदेश में रिकवरी रेट 98.56% था जो 15 जुलाई को भी 98.56% है।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *