Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • महाराष्ट्र
  • पूर्वाञ्चलनामा की खबर हुई सच, सुबोध कुमार जायसवाल बने नए सीबीआई प्रमुख

पूर्वाञ्चलनामा की खबर हुई सच, सुबोध कुमार जायसवाल बने नए सीबीआई प्रमुख

By Shakti Prakash Shrivastva on May 26, 2021
0 260 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

आपके प्रिय लोकप्रिय न्यूज पोर्टल पूर्वाञ्चलनामा की खबर देश का नया सीबीआई चीफ! सच साबित हुई है। जिस नाम पर हमने अपने खबर में उम्मीद जताई थी उन्ही में से एक को नया निदेशक बनाया गया, मतलब साफ है कि खबर को लेकर हमारे सूत्रों की जानकारी सही साबित हुई। हमने अपनी खबर में अपने सूत्रों के जरिये मिले इनपुट पर लिखा कि सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो आफ इंवेस्टिगेशन) के नया प्रमुख का नाम चयनित करने के लिए जो हाई पावर कमेटी गठित हुई है उसमे तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा और इन्ही में से किसी एक पर बतौर सीबीआई प्रमुख अंतिम मुहर लग जाएगी। इन तीन नामों में एक नाम केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में श्री जायसवाल के नाम पर मुहर लगी। और श्री जायसवाल सीबीआई के नए निदेशक बना दिये गए। इस तरह से 4 फरवरी 2021 से कार्यवाहक निदेशक के भरोसे चल रहे देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीबीआई को पूर्णकालिक निदेशक लगभग साढ़े तीन महीने बाद मिल सका। 3 फरवरी को  पूर्व निदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ल के अवकाश के बाद से श्री जायसवाल की नियुक्ति होने तक गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा यह ज़िम्मेदारी बतौर कार्यवाहक निदेशक संभाल रहे थे।

परिचय

श्री जायसवाल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी है। ये पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस कमिश्नर रह चुके है। इसके अलावा इन्होंने रिसर्च एंड अनालिसिस विंग में तीन साल तक एडिशनल सेक्रेट्री और महाराष्ट्र एटीएस चीफ की जिम्मेदारियाँ भी बखूबी निभाई हैं। इसी साल इन्हे महाराष्ट्र से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में नियुक्ति मिली थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *