Responsive Menu
Add more content here...
January 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय पर खड़ी एंबुलेंस को लेकर मचा हंगामा, पप्पू यादव ने कहा- इसकी जांच हो

BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय पर खड़ी एंबुलेंस को लेकर मचा हंगामा, पप्पू यादव ने कहा- इसकी जांच हो

By Nikhil Pal on May 8, 2021
0 489 Views

पटना-कोरोना महामारी के दौर में जरूरी सेवाओं का अभाव देखने को मिल रहा है। इस कारण आम जनता को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव के बीच बहस छिड़ गई है।बिहार के छपरा में शुक्रवार को पप्पू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दर्जनों एंबुलेंस को खड़ा दिखाया। सारण से बीजेपी सासंद राजीव प्रताप रूडी के यहां कई एंबुलेंस खड़ी मिलने के बाद हंगामा हो गया है।जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जब हालात इतने खराब हैं तो ये एंबुलेंस सांसद के यहां क्यों खड़ी हैं।उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है,ऐसे में लोगों को एंबुलेंस की जरूरत है, लेकिन यहां पर ये ऐसे ही पड़ी हुईं हैं।

रूडी और पप्पू के बीच आरोप-प्रत्यारोप

पप्पू यादव ने सारण जिला के अमनौर में स्थापित विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र के भवन में पहुंचकर वहां मौजूद MPLAD से खरीदी गई दर्जनों एंबुलेंस को जनता को समर्पित नहीं किए जाने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख ने इसकी जांच किए जाने की मांग की है कि आखिर बिहार में कोरोना से इतने खराब हालात के बीच बड़ी संख्या में एंबुलेंस सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के यहां क्यों खड़ी हैं।पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा क्या इसका जवाब देंगे। साथ ही सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की मंशा पर भी सवाल उठाए।उन्होंने पूछा कि किसके आदेश पर एंबुलेंस छिपाकर रखी गई हैं ? उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बड़ी संख्या में एंबुलेंस खड़ी दिख रहीं हैं और वे सभी ढकी हुई हैं। पप्पू यादव के इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में एकाएक उफान सा आ गया है। विपक्षी दल नीतीश सरकार और बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं।वहीं पप्पू यादव के आरोपों पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई है।रूडी ने इस चिट्ठी को 6 मई को जिलाधिकारी को लिखा था। इस पत्र के जरिए उन्होंने ड्राइवर के अभाव में खड़े एंबुलेंस के लिए ड्राइवर की व्यवस्था कर परिचालन किए जाने की बात कही है। मामले को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कोविड मरीजों की सेवा में लगी एम्बुलेंस को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पप्पू ड्राइवर दें और सभी एम्बुलेंस सारण में चलवाएं।हम नि:शुल्क सभी गाड़ी देने को तैयार हैं। वही पप्पू ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे सम्मान के साथ चुनौती स्वीकार है। आपके पास ड्राइवर नहीं है तो सारण, पटना जहां चलाना चाहते हैं, सभी एम्बुलेंस उपलब्ध कराएं। मैं 70 ड्राइवर देता हूं। कोरोना मरीज को मुफ्त सेवा दी जाएगी। पप्पू ने ट्विटर पर लिखा कि घटिया राजनीति नहीं करता, सेवा और जिंदगी बचाने को लड़ रहा हूं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *