Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • दिल्ली / एन सी आर
  • गालीबाज़ श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर : सख्ती का संदेश, कमजोर के साथ सरकार

गालीबाज़ श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर : सख्ती का संदेश, कमजोर के साथ सरकार

By Shakti Prakash Shrivastva on August 8, 2022
0 215 Views

पूर्वाञ्चलनामा, गौतमबुद्धनगर। लगभग चार दिन बाद ही सही लेकिन ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी मामले में जो कार्रवाई नोएडा पुलिस ने सोमवार को की है उससे सोसाइटी के लोग बहुत खुश है। अधिकांश का मानना है की हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि जैसे ही सरकार के मुखिया तक ये मामला पहुंचेगा ये गालीबाज़ श्रीकांत त्यागी को उसकी औकात समझ मे आ जाएगी। सोसाइटी मे सुबह नोएडा अथारिटी के अधिकारी-कर्मचारी श्रीकांत के मकान पर जा पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही बुलडोजर भी आ गया। बुलडोजर ने त्यागी के मकान के सभी अतिक्रमण देखते-देखते ज़मींदोज़ कर दिया। पुलिस ने उसकी लक्जरी गाडियाँ पहले ही कब्जे मे ले ली है। कार्रवाई के दौरान सभी सोसाइटीवासियों में जश्न का माहौल दिखा। बुल्डोजर की कार्रवाई पर सोसाइटी के लोगों का मत था कि आज पहली बार ऐसा महसूस हुआ कि सरकार हमारी सरकार है। पहले रसूख वाले लोगों से या तो कोई टकराता नही था और यदि कोई सही मुद्दे पर उलझता भी था तो दबंग की बजाय पुलिस कमजोर की ही लानत-मलानत करती थी। हुआ ये कि सोसाइटी मे रहने वाली एक महिला से एक रसूखदार दिखने वाला श्रीकांत त्यागी के दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ। अपने को बीजेपी का नेता बताने वाले उक्त रसूखदार ने गालिया देते हुए दुर्व्यवहार तो किया ही महिला से हाथापाई भी किया। वीडियो मे ये सब साफ दिख रहा है। मामले की जानकारी होते ही नोएडा के थाना फेज 2 मे सेक्टर 93 बी की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी निवासी आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत किया गया। हालांकि इस दौरान त्यागी को बीजेपी के कद्दावर नेताओं के साथ की फोटो खूब चर्चा में रही लेकिन पार्टी ने इस संबंध का खंडन किया। पार्टी की मुताबिक त्यागी का बीजेपी से कोई संबंध नही है। 6 अगस्त को सोसाइटी निवासियों के बीच पहुँच कर पार्टी सांसद महेश शर्मा ने भी आरोपी के बारे में कहा कि वो कार्यकर्ता नहीं है। इसके बाद त्यागी पर पुलिस ने एक और एफआईआर 419, 420, 482 धाराओं मे पंजीकृत कराया। उसके ऊपर अपनी गाड़ी पर यूपी सरकार लिखने के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ बीजेपी नेता केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र विधायक पंकज सिंह भी सोसाइटी पहुँच इलाकाइयो से मुलाक़ात कर आरोपी त्यागी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि सोमवार आते-आते सरकार की सख्ती का आलम ये है कि घर से फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी के गिरफ्तारी के लिए जहां पुलिस टीमें नोएडा, दिल्ली और लखनऊ सहित उसके ठिकानों पर दबिश डाल रही है वहीं नोएडा पुलिस कमिशनरेट ने उसके ऊपर 25000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। सरकार के इस बढ़ते दबाव को देखते हुए त्यागी ने भी कोर्ट से रिलीफ़ की कोशिश की लेकिन वहाँ भी कोर्ट ने उसे कोई राहत न देते हुए उसके मामले में 10 अगस्त तारीख दी है। अब यह तय है कि सरकार की अपराध पर जीरो टालरेंस की नीति और मुख्यमंत्री की सख्ती के चलते जल्द ही त्यागी सलाखों के पीछे नजर आयेगा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *