Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • बिहार : दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में डकैती; पथराव में दो पुलिसकर्मी व 12 यात्री घायल

बिहार : दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में डकैती; पथराव में दो पुलिसकर्मी व 12 यात्री घायल

By Nikhil Pal on April 14, 2021
0 407 Views

पटना-बिहार के मुंगेर में दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूट और डकैती का मामला सामने आया है।डकैतों ने ट्रेन में ना केवल लूटपाट की है बल्कि ट्रेन पर पथराव भी किया है।इस पथराव के दौरान कई यात्री और एस्कॉर्ट पार्टी के जवान घायल हो गए हैं।इतना ही नहीं ट्रेन के एसी बोगी के शीशे भी टूट गए हैं।लूटेरों ने ट्रेन में लूटपाट जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के लोहा पुल परिया गांव के पास की। पारिया गांव में इससे पहले भी ट्रेन में लूटपाट के कई मामले सामने आ चुके हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पहले लोहा पुल के समीप डाउन 03402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो बोगी में लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की। ट्रेन ऋषि कुंड हॉल्ट को पार करते हुए आगे बढ़ी और बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही लोहा पुल परिया गांव के समीप रात के 9 बजकर 14 मिनट पर लुटेरों ने गाड़ी को वैक्यूम कर रोक दिया और रेल यात्रियों के साथ लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे ट्रेन से उतरकर फरार हो गये।ट्रेन रात के 9 बजकर 35 मिनट पर बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस संबंध में रेल एसपी ने फोन पर जानकारी दी कि लुटेरों ने ट्रेन पर पथराव भी किया है, जिसमें कई यात्री के साथ जवान भी घायल हुए हैं। एसपी ने बताया कि दो बोगियों में लूटपाट हुई है, लेकिन बोगियों का ब्‍योरा नहीं मिल पा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी की पीछे से ही दो बोगियों में लूटपाट हुई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है, साथ ही लुटेरों को चिन्हित करने की भी कोशिश हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *