Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कुशीनगर : आखिर बच गईं उफनाई गंडक की बीच धारा में फंसी 150 जिंदगियाँ

कुशीनगर : आखिर बच गईं उफनाई गंडक की बीच धारा में फंसी 150 जिंदगियाँ

By Shakti Prakash Shrivastva on June 19, 2021
0 385 Views

कुशीनगर, (संवाददाता)।  महज कल्पना करने से रोम-रोम सिहर उठता है कि बरसात का मौसम, उफनाई गंडक नदी, अंधेरी रात का वक्त, बिना पतवार नदी में लहरों के सहारे बहती नाव, नाव पर सवार 150 जिंदगियाँ और नेटवर्कविहीन मोबाइल। यानि जीवन बचने की कहीं से कोई संभावना नहीं दिख रही थी, बस ऐसा लग रहा था कि हर सांस अंतिम है। लेकिन ऐसे कुछ चमत्कार हुआ और बच गईं सभी जिंदगियाँ।

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील के अमवाखास बरवापट्टी गाँव के निकट उफनती गंडक नदी में एक नाव पर सवार 150 लोगों की जिंदगी उस समय संकट से घिर गयी जब बीच मझधार उनकी मोटर नाव में डीजल खत्म हो गया और नाव तेज लहर के हवाले बहने लगी। गनीमत ये हुई कि कुछ देर बाद नाव नदी के बीच में ही एक टापू जैसी जगह पर फंस गयी। लेकिन मोबाइल नेटवर्क न होने से बड़ी मुश्किल से मदद के लिए संदेश दिया जा सका। फिर आनन-फानन में जिला प्रशासन रात में ही मौके पर पहुँच एनडीआरएफ की टीम को गोरखपुर से बुलवाया। आधेरात से शुरू आपरेशन मे सुबह सात बजे तक सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। लोगों का कहना है कि लहरों के बीच धैर्य से काम लिया। ऐसा लग रहा था कि मौत सामने खड़ी है। नाव पर सवार रहे पुष्कर नगर निवासी रामजीत यादव ने बताया कि शाम को खेतों से काम निबटाकर सब लोग जल्दी में थे। बीच मझधार में पहुंचते ही नाव का मोटर बंद हो गया। उस वक्त नदी के विकराल रूप को देखकर ही मन सहम गया था। बैकुंठपुर निवासी मलख का कहना है कि जब तक नाव बहते हुए एक जगह पर टिकी नहीं, तब तक हर सांस अंतिम लग रही थी। जैसे ही एहसास कि उथली जमीन मिली है तो तुरंत ही नाव को रोकने का उपाय किया गया। दुदही निवासी गुड़िया देवी गोद में बच्चे को लेकर नाव में बैठी थी। मझधार में जो हालत थी, उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। केवल आंसू बह रहे थे। लग रहा था कि यह अंतिम यात्रा ही है। परोरही के राजकुमार पॉल का कहना है कि रात में करीब 12 बजे जब छोटी नाव से कुछ लोग पहुंचे, तब जाकर हमें यह विश्वास हुआ कि शायद अब हम बच सकते हैं। इसके बाद साहस बढ़ा। बचे नाव सवारों ने जिला प्रशासन की जमकर प्रशंसा की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *