Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • महाराष्ट्र
  • महेश बाबू : ऐसा कलाकार जो ‘अवसर’ छोड़ तेलुगू फिल्मों के लिए समर्पित है।

महेश बाबू : ऐसा कलाकार जो ‘अवसर’ छोड़ तेलुगू फिल्मों के लिए समर्पित है।

By Shakti Prakash Shrivastva on May 10, 2022
0 504 Views

                 मुंबई, (फिल्म संवाददाता)। एक बारगी विश्वास नहीं होता है की कोई कलाकार ऐसा भी है जो बालीवुड से मिले अच्छे अच्छे फिल्मों का आफ़र ठुकरा कर तेलुगू फिल्मे ही करना चाहता है। जबकि देश के अधिकांश कलाकारों का एक ही सपना होता है कि वो मुंबई की सिने संसार में अपना मुकाम बना ले। हाँ काम के अभाव में क्षेत्रीय फिल्मों की तरफ रुख करता है। लेकिन दक्षिण भारत के सुपर स्टार महेश बाबू के लिए यह सही नहीं है। बालीवुड से मिले एक से एक आफ़र को ठुकराने वाले महेश का स्पष्ट मानना है कि मुझे देश भर में सुपरस्टार के रूप में पहचान नही बनानी है बल्कि मुझे तेलुगू में बनी फिल्मों को देश भर मे सफल बनाना है। महेश इस बात पर बहुत खुश है कि उनकी मंशा मुताबिक तेलुगू फिल्मों के देशभर में ब्लाक ब्लस्टर प्रदर्शन हो रहे है। इससे भारतीय सिनेमा कि परिभाषा बदलेगी। यही वजह है कि मैं बालीवुड के लिए अपना समय जाया नहीं करना चाहता हूँ। ऐसी प्रतिक्रिया महेश बाबू ने अपने प्रोडक्शन वेंचर के नए प्रोडक्ट ‘मेजर’ के ट्रेलर लांचिंग समारोह के मौके पर कही।  मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। मैं हमेशा से तेलुगू फिल्में करना चाहता था और चाहता था कि भारत भर के लोग इसे देखें। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि मेरी ताकत तेलुगू फिल्में हैं। इसने ही सभी सीमाओं को पार कर बॉलीवुड, टॉलीवुड को भारतीय सिनेमा बना दिया है। मै अहसान फरामोश नहीं हूँ। तेलुगू फिल्मों ने मुझे जो शोहरत और स्टारडम दिया है उसकी मैंने कभी कल्पना भी नही की थी। इसीलिए मैंने यह निर्णय लिया कि मैं यहीं फिल्में बनाऊंगा जो लोगों की पसंदीदा हो। आज मेरा सपना पूरा हो रहा है। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। फिल्म मेजर, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। आदिवी शेष अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए+एस मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *