Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • असम में बनेगी बीजेपी सरकार, कांग्रेस को मिल सकती हैं 50 सीटें-एग्जिट पोल

असम में बनेगी बीजेपी सरकार, कांग्रेस को मिल सकती हैं 50 सीटें-एग्जिट पोल

By Nikhil Pal on April 29, 2021
0 269 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- टीवी चैनलों ने असम विधानसभा चुनाव पर एक्जिट पोल जारी कर दिए हैं।गुरुवार शाम आए विभिन्न टीवी चैनलों के एक्जिट पोल में असम में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया (India Today Exit poll and Axis My India) एक्जिट पोल में भाजपा को राज्य की 126 सीटों में से करीब 85 सीटों पर जीत की संभावना बताई गई है,वही कांग्रेस को 40 सीटें मिलने का अनुमान है।पोल के मुताबिक असम में भाजपा+ 75-85 सीट जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ के लिए 40-50 सीटों पर जीत का अनुमान है।अन्य के खाते में 1-4 सीटें जा सकती हैं।

बीजेपी की जीत का अनुमान

वहीं रिपब्लिक-सीएनएक्स (Republic-CNX Exit Poll) के एक्जिट पोल के मुताबिक एकल पार्टी के रूप में असम में भाजपा (BJP) 60-66, कांग्रेस (Congress) 26-28, असम गण परिषद (AGP) 10-14, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) 11-13, बीपीएफ 5-7, यूपीपीएल 3-5 और अन्य पार्टियां एक से तीन सीटें जीत सकती हैं।एक्जिट पोल के मुताबिक राज्य में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी।वहीं भगवा गठबंधन (NDA) 44 फीसदी वोट हासिल कर सकता है।इसी तरह कांग्रेस नीत महाजोट (UPA) को 39.65 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।अन्य राजनीतिक पार्टियों को करीब 16 फीसदी वोट मिलने का पूर्वानुमान है।एक्जिट पोल के मुताबिक गठबंधन में भाजपा+ 74-84 जीत सकता है। इसी तरह कांग्रेस+ को 40-50 सीटों पर जीत का अनुमान है।साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा+ ने राज्य में 86 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *