Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बिहार में जदयू विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बिहार के सारे पुलिस अफसर पीते हैं दारू, सीओ-बीडीओ को बताया भ्रष्ट

बिहार में जदयू विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बिहार के सारे पुलिस अफसर पीते हैं दारू, सीओ-बीडीओ को बताया भ्रष्ट

By Nikhil Pal on April 5, 2021
0 273 Views

पटना-गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने बिहार के पुलिस अफसरों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में हर पुलिस अफसर दारू पीते हैं। ये लोग बिना दारू पीये कोई काम ही नहीं करते हैं। इसके बाद से राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। दरअसल, वे शुक्रवार को अपने आवास पर बरारी में पुलिस हिरासत में हुई संजय यादव की मौत को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। विधायक ने संजय यादव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वह गलत है। रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टरों पर भी पुलिस के साथ मिलीभगत से हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस और डॉक्टर मिली हुई होती है।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

पोस्टमार्टम में आए बातों के विपरीत विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया कि संजय की हत्या हुई है। उनकी गमछे से गला दबाकर हत्या की गई है। उन्हेंं लात-घूंसे से मारा गया है। शराब पीकर पुलिस वालों ने उनकी पिटाई की है। विधायक ने कहा कि डीएम एसपी के कहने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सामान्य रिपोर्ट बनाया गया है। विधायक यहीं नहीं रूके अपने ही सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही शराबबंदी कानून बनाया है। किंतु मैं दावे के साथ कहता हूं कि कोई पुलिस पदाधिकारी ऐसा नहीं है, जो शराब नहीं पीता है।विधायक ने जिले के वरीय पुलिस अफसरों के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के तुरंत बाद उन्हेंं अच्छा बताया। इसके बाद कहा कि घटना में संलिप्त पुलिस वालों पर जिले के वरीय पुलिस अफसर क्या कार्रवाई करेंगे, उन्हीं का राज हैं फिर से ज्वाइन करा देंगे। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलने की बात कही। विधायक ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की है।बता दें कि जदयू विधायक ने बरारी में संजय यादव की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसकी सफाई देने के लिए ही प्रेस कान्फ्रेंस बुलाया था। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को गलत तरीके से बताया गया। गोपाल मंडल ने कहा कि हर घटना में छोटे पदाधिकारियों पर गाज गिरती है। मामले में एक वरीय पदाधिकारी को लेकर कहा कि उनकी संलिप्तता इस घटना में है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *